रामेश्वर लाल बिशम्भर लाल परिसर में आउटलेट प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन
देवरिया। बृहस्पतिवार को स्टेशन रोड स्थिति रामेश्वर लाल बिशम्भर लाल परिसर में अमूल आउटलेट प्रतिष्ठान का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि परम पूज्य दादी जी...


X
देवरिया। बृहस्पतिवार को स्टेशन रोड स्थिति रामेश्वर लाल बिशम्भर लाल परिसर में अमूल आउटलेट प्रतिष्ठान का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि परम पूज्य दादी जी...
देवरिया। बृहस्पतिवार को स्टेशन रोड स्थिति रामेश्वर लाल बिशम्भर लाल परिसर में अमूल आउटलेट प्रतिष्ठान का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि परम पूज्य दादी जी लक्ष्मी देवी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक राजकुमार अग्रवाल, उपनिदेशक निकुंज अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से जहाँ आसानी से लोंगो को खाने पीने की बस्तुये सुलभ रूप से गुणवत्ता पूर्ण मिलेंगी वही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। निकुंज अग्रवाल ने कहा कि इस आउटलेट के खुलने से खाद पदार्थ की उपलब्धता आमजनों के लिए एक बेहतर विकल्प है। इस दौरान भारी संख्या में आमजनों ने प्रतिष्ठान से उचित दर पर जमकर खरीदारी की और आउटलेट खुलने पर खुशी का इजहार किया।
Next Story