घटना के दस दिन बाद पतौना निवासी किसान शिव कुमार की हत्या मे नामजद एक हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

  • whatsapp
  • Telegram
घटना के दस दिन बाद पतौना निवासी किसान शिव कुमार की हत्या मे नामजद एक हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
X

नगराम के पतौना गांव निवासी युवक शिव कुमार की 10 दिन पुर्व हुई हत्या के मामले मे नामजद फरार चल रहे एक आरोपी को नगराम पुलिस द्वारा दबोच लिया गया गया । गिरफ्तार किए गये आरोपी द्वारा अपने साथी टिल्लू कोरी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की है । मामले के विवेचक सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलाल गंज के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के पास से उसका निजी मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त एक अदद डाला गाड़ी बरामद की गयी गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

नगराम के पतौना गांव निवासी युवक शिवकुमार अपने पिता की इकलौता लड़का था । बीती एक फरवरी मंगलवार की शाम अपने दोस्तों जीतू यादव व टिल्लू कोरी के साथ घर से निकला था । जिसका खून से लथपथ शव पतौना गांव के पास से निकलने वाली नहर के किनारे बुधवार सुबह पड़ा मिला था । मृतक की पत्नी पुष्पा द्वारा गांव के ही महेश गोतम जीतू यादव व रोहित उर्फ टिल्लू कोरी व एक महिला किरन समेत चार पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए हत्या व अनुसूचित जाति / जनजाति अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं मे नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था । घटना के बाद से ही रोहित उर्फ टिल्लू कोरी व जीतू यादव अपने घरों से फरार हो गये थे । जबकि महेश गौतम व महिला किरन को हिरासत मे लेकर गहनता से पूछताछ किए जाने के बावजूद उन दोनो की संलिप्तता न पाए जाने पर छोड़ दिया गया था । फरार दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी । शुक्रवार की सुबह फरार आरोपियों मे से जीतू यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया । मामले के विवेचक ए सी पी मोहनलाल गंज विजय राज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीतू यादव द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए कबूल किया गया कि मंगलवार के दिन शिवकुमार गाय खरीदने के लिए महेश गौतम व टिल्लू कोरी उसके हाफ डाला से मोहनलाल गंज गये थे डाला स्वयं जीतू यादव चला रहा था । गाय लेकर शाम को शिव कुमार अपने घर बांध कर फिर शराब पीने के लिए टिल्लू कोरी व जीतू यादव के साथ उतरावां स्थित देशी शराब ठेके पर उसी डाला से गये थे । वहां शराब पीने के बाद कुछ शराब के पौव्वे लेकर पतौना नहर कोठी के सूनसान स्थान पर पहुंचे । वहां शराब पीने के दौरान किसी पुरानी बात को लेकर टिल्लू व शिवकुमार झगड़ने लगे । जीतू के अनुसार उसके द्वारा बीच बचाव कराया गया उसके बाद वहीं फिर शराब पी गयी । इस बीच रात के दस बज चुके थे । तीनो घर के लिए पैदल चल पड़े रास्ते मे नहर पुलिया से थोड़ा आगे बढ़ने पर टिल्लू कोरी ने पहले से छिपाकर लाए गये पाना रिंच से शिव कुमार के सिर पर पीछे से ताबड़तोड़ दो वार कर दिया । शिवकुमार वहीं घायल होकर गिर पड़ा । टिल्लू कोरी द्वारा अपने मफलर से शिव कुमार के गले मे फंदा कस कर नहर पटरी किनारे छोड़कर दोनो फरार हो गये । सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिंह ने बताया कि हत्या मे नामजद फरार आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गयी थी आरोपी जीतू यादव पुलिस से बचने के लिए रोज ठिकाने बदलता रहा शुक्रवार सुबह वह अपने लोडर डाला संख्या यू पी 32 एम एन 7204 से कहीं ठिकाने पर छिपने के लिए जा रहा था । तलाश मे लगी पुलिस टीम मे शामिल उपनिरीक्षक देवकरण सिंह व आरक्षी अंबिकेश तिवारी द्वारा देबी खेड़ा पुलिया के पास से दबोच लिया गया । दूसरे आरोपी टिल्लू कोरी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।

Next Story
Share it