अंजनी पाठक में बढ़ाया क्षेत्र का मान एमबीबीएस में हुआ चयन

  • whatsapp
  • Telegram
अंजनी पाठक में बढ़ाया क्षेत्र का मान एमबीबीएस में हुआ चयन
X


अमेठी। अमेठी के लौकापुर की छात्रा अंजली पाठक ने एमबीबीएस में प्रवेश पाकर गांव का रोशन किया-

लौकापुर भेटुआ के सामान्य परिवार की बालिका अंजली पाठक पुत्री राजेंद्र कुमार पाठक का प्रवेश एम बी बी एस में सरकारी कॉलेज में हुआ जिससे सभी ग्रामवासी एवं परिवारी जन उत्साहित हैं। अंजली की प्राथमिक शिक्षा गांव में प्राप्त हुई उसके बाद पिता के दिल्ली रहने लगी जहां पिता राजेंद्र कुमार पाठक प्राइवेट नौकरी करके परिवार का जीवन यापन करते थे बेटी के पढ़ने की इच्छा को ध्यान में रखते हुए आगे पढ़ाई जारी रखी। हाईस्कूल की परीक्षा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से 80%अकों से उत्तीर्ण की।



इण्टर की परीक्षा राजकीय सर्वोदय इण्टर कालेज से 78.2%अकों कै साथ उत्तीर्ण की। 2021की नीट परीक्षा में 10618रैंक हासिल करके एम बी बी एस में प्रवेश पाकर अपने सपनों को साकार किया। बिटिया की इस सफलता पर बाबा राधेश्याम पाठक, वी एन पाठक, स्वामी प्रसाद पाठक, वीरेंद्र,बीरेश,गौरव, अनुराग,नीरज आदि परिवार के सदस्यों तथा गांव के लोगों ने उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Next Story
Share it