पूर्व विधायक ने भ्रमण कर जन समर्थन मांगा
168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद ने अपने समर्थकों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं और...


168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद ने अपने समर्थकों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं और...
168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद ने अपने समर्थकों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं उन्होंने यह भी बता रहे हैं कि 2014 के पहले की सरकार कांग्रेस की थी तब देश की जनता सुकून से रह रही थी और और अब उसे रोजी रोटी के लिए दर्द लौटना पड़ रहा है बेकारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है हर जगह निजीकरण हो रहा है वही उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार से जनता त्रस्त है महंगाई चरम सीमा पर है न खेत की फसलें सुरक्षित है न गरीबों की बहन बेटियां सुरक्षित है न किसान सुरक्षित है जिसका जीता जागता उदाहरण लखीमपुर खीरी है ,
गांव से लेकर शहर तक सड़क के जर्जर पड़ी है डामरीकरण उखड़ गया डामरीकरण की नौबत नहीं आई 5 साल बीत गए ऐसी स्थिति में आप को कांग्रेस को ही लाना होगा ।
पूर्व विधायक दल कुमार रावत जनता से सीधा संवाद करते हैं और उन्हें जन समर्थन मिल रहा है और पूर्व विधायक जिस गांव मे पहुंचते हैं जनता उन्हें आव भगत से सम्मान देती है और समर्थन देने की बात कहती है उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ग्राम मंझी, मड़वाना, मझौआ दलथंबा, लोध खेड़ा तेहतना ,देवरी भारत, रनीपारा ,सैदापुर , चौराहा होते हुए दर्जनों गांव में भ्रमण कर समर्थन मांगा ।