फर्रुखाबाद में बिखरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा

  • whatsapp
  • Telegram
फर्रुखाबाद में बिखरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा
X


फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि यूपी को इस्लामाबाद बनाने का सपना देखने वाले चारों खाने चित हो गए हैं हमारी सरकार ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मानक तय कर कर दिए हैं अब किसी के साथ तुष्टीकरण नहीं होगा हां यह जरूर कि कानून के बाद हमारा बुलडोजर तैयार है जिस किसी ने गलत इरादे और मंसूबों से पाप की कमाई को इकट्ठा किया उसे हमने बुलडोजर से ढा दिया है।

पूरे प्रदेश में कहीं भी दंगे नहीं हुए ,प्रदेश की हर बेटी अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है।

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर राजेपुर स्थित अमृतपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार शाक्य के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पवित्र धरती पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की है उन्होंने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए लंबा संघर्ष किया है साथ ही यह धरती प्रयागराज की तरह संत समागम के लिए भी प्रसिद्ध है उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा और आशीर्वाद बना रहा तो डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने में सफल होगी उन्होंने मौजूदा भीड़ और कार्यकर्ताओं के मनोबल को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी श्री शाक्य को हजारों को भारी मतों से जिताने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी ने अमेरिका रूस यूरोप को अपनी चपेट में ले लिया जिससे हजारों की मौत हो गई उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीमारी को बोतल में जिन्न की तरह बंद कर समाप्ति की ओर ले गए हैं।

इस दौरान एक दर्जन से अधिक क्षत्रिय तथा अन्य समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, अपना दल एस कायमगंज की प्रत्याशी डॉ सुरभि दोहरे, विधायक अमर सिंह खटीक, ब्लाक प्रमुख डॉक्टर पल्लव सिंह सोमवंशी वीरेंद्र सिंह राठौर अरविंद प्रताप सिंह राजकुमार सिंह राठौर सचिन तिवारी आदि मौजूद रहे।

गंगा पार क्षेत्र के पश्चिम पूरब चारों दिशाओं के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे

उधर भोजपुर विधानसभा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर के समर्थन में कमालगंज में आयोजित जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखे प्रहार किए उन्होंने कहा कि पूरे 5 वर्ष में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ जबकि पिछली सरकार के समय 750 दंगे हुए व्यापारियों पर बम फेंके गए और बाजार बंद कर कर्फ्यू लगाया गया

मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि आज प्रदेश की जनता को बिजली भरपूर मिल रही है और फ्री राशन मिल रहा है पूर्वर्ती सरकार ने गरीबों का राशन भी खाया और बिजली भी गोल कर दी गई इसके साथ ही प्रदेश में खुशनुमा माहौल में कावड़ यात्रा निकाली गई और उस यात्रा में बंब के स्थान पर शिव के भक्तों ने बम भोले का उद्घोष किया और शिव आराधना की। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह पराग दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह जिले के प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक , फर्रुखाबाद सदर से भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सांसद मुकेश राजपूत पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार

Next Story
Share it