चुनाव प्रेक्षकों ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
देवरिया। विकास भवन के गांधी सभागार में 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त समस्त प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन की...


देवरिया। विकास भवन के गांधी सभागार में 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त समस्त प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन की...
देवरिया। विकास भवन के गांधी सभागार में 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त समस्त प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस आब्जर्वर एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुष्मित विश्वास, प्रेक्षक रुद्रपुर नरेश दुग्गा आईएएस, प्रेक्षक रामपुर कारखाना मनोज कुमार साहू आईएएस, प्रेक्षक पथरदेवा सीएन मीना आईएएस, प्रेक्षक देवरिया सदर एस जे चिरु आईएएस, प्रेक्षक भाटपाररानी तरुण भटनागर आईएएस, प्रेक्षक सलेमपुर डॉ राजेन्द्र भरुद आईएएस , प्रेक्षक बरहज एस जयंती आईएएस, व्यय प्रेक्षक प्रणय वहाने आईआरएस एवं उज्ज्वल कुमार आईआरएस, जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन एवं डीआईजी/पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी शामिल हुए। प्रेक्षकों ने आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष स्वतंत्र एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रेक्षकों को बताया कि जनपद में कुल 23 लाख 34 हजार 661 वोटर है, जिनमें से 12,33,542 पुरुष एवं 11,01,028 महिला तथा 93 मतदाता थर्ड जेंडर हैं। कुल 1593 मतदान केंद्र पर 2733 बूथ बनाये गए हैं। जनपद में सर्विस वोटरों की संख्या 7706 है।
उन्होंने बताया कि जनपद में 19,460 दिव्यांग मतदाता है जिनकी जिओ टैगिंग कर ली गई है। दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलेट का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। वे मतदान केंद्र पर जाकर वोट करने अथवा पोस्टल बैलेट में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया है। जनपद के 1301 दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क और हैंड ग्लव्स जैसी सुविधाएं मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहेंगी। जनपद में कुल 156 क्रिटिकल बूथ तथा 133 वल्नरेबल बूथ हैं। इन बूथों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। कुल 418 पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी।
डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने प्रेक्षकों को पुलिस की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 13,354 लोगों को हथियार लाइसेंस जारी हुए हैं, जिनमें से 12804 लोगों के हथियार जमा करा लिए गए हैं। 109 गैर लाइसेंसी हथियार की बरामदगी भी की गई है। अंतर-राज्यीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। बिहार से लगे क्षेत्रों में कुल 26 बैरियर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 17 सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होंगे। छोटी गंडक नदी से होने वाली आवाजाही पर भी निगाह रहेगी। उन्होंने बताया कि सीआरपीसी की धारा 107/16, 110-जी और एक्साइज एक्ट में बड़ी संख्या में लोगों पर कार्रवाई हुई है।
मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी रवींद्र कुमार ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया जनपद के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14 पिंक बूथ और 35 मॉडल बूथ की स्थापना की जा रही है। मतदाता पाठशाला, वोटर क्लब, जागरूकता रैली, मतदाता शपथ आदि के माध्यम से लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
प्रेक्षकों ने सी-विजिल एप, सुविधा एप तथा वोटर हेल्पलाइन एप के प्रचार प्रसार तेज करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रेक्षकों ने मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मतदान केंद्रों को अधिक वोटर फ्रेंडली बनाने के लिए कहा। चुनाव के दौरान शराब,धन एवं वस्त्र वितरण की विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रेक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगामी चुनाव में निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश कुमार सोनकर, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।