कांग्रेस प्रत्याशी ने किया व्यापक जनसंपर्क जनता को दिलाया भरोसा
168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी इंदल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद ने अपने समर्थकों के साथ माल ब्लाक के दर्जनों...


168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी इंदल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद ने अपने समर्थकों के साथ माल ब्लाक के दर्जनों...
168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी इंदल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद ने अपने समर्थकों के साथ माल ब्लाक के दर्जनों गांव में व्यापक जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर नुक्कड़ बैठक करके कांग्रेश की नीतियों को जनता तक पहुंचाया ।
इसी बीच में कई संभ्रांत लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से आव भगत की ।
पूर्व विधायक ने नुक्कड़ बैठक में कहा कि हम मलिहाबाद की क्षेत्र की जनता से मेरा गहरा लगाव है और हर सांस के साथ मलिहाबाद क्षेत्र की जनता के साथ रहेंगे चाहे वह सुख हो चाहे दुख हो, चाहे गर्मी हो चाहे जड़ा हो चाहे, बरसात हो ,और हमारी यह सोच है कि मलिहाबाद क्षेत्र में शिक्षा का अस्तित्व ऊंचा हो, इसके लिए हमें चाहे जितना कठिन परिश्रम करना पड़े ,
हम 1 डिग्री कॉलेज की व्यवस्था जरूर कराएंगे । हो जाएगा अपने समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत गोड़वा, खखरा,रनिया मऊ, दनौर , कालिका खेड़ा , राईहार , बहरौरा, अंदर रहटा, अहिड़र , गंगा खेड़ा, बहिर , सिसवारा, मवई सहित दर्जनों गांव में व्यापक जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगा । और मलिहाबाद माल रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज बहुत महत्वपूर्ण है वह हमारे जेहन में है इससे हम पूरा करेंगे ।