चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर लाखो का माल किया पार
निगोहां लखनऊ। रविवार को निगोहां गांव में एक प्लंबर ठेकेदार के घर में दिन में चोरी हो गयी। ठेकेदार काम पर था और उसकी पत्नी गांव में ही एक मीटिंग में...


निगोहां लखनऊ। रविवार को निगोहां गांव में एक प्लंबर ठेकेदार के घर में दिन में चोरी हो गयी। ठेकेदार काम पर था और उसकी पत्नी गांव में ही एक मीटिंग में...
निगोहां लखनऊ। रविवार को निगोहां गांव में एक प्लंबर ठेकेदार के घर में दिन में चोरी हो गयी। ठेकेदार काम पर था और उसकी पत्नी गांव में ही एक मीटिंग में गई हुई थी। घर पर कोई सदस्य मौजूद न होने के बाद बाहर लगे ताले को तोड़कर घर में घुसे चोरों ने कमरे, अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी व लगभग ढाई लाख के जेवरात चोर उठा ले गए।
प्लंबर की पत्नी जब वापस लौटी तो देख कर दंग रह गई। सूचना पर निगोहां मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की किन्तु कोई सुराग नही लग सका।
निगोहां निवासी हासिम अली जो प्लम्बर का ठेकेदार है।पीड़ित के मुताबिक वह निगोहां गांव में सड़क किनारे किराए के मकान में पत्नी आबिदा व बेटी के साथ रहते है।
रविवार को वह काम पर चले गए। उसकी पत्नी घर पर अकेली थी व बेटी लखनऊ गई हुई थी। पत्नी आबिदा ने बताया कि, रविवार दोपहर गांव में ही एक प्रत्याशी द्वारा हो रही एक बैठक में शामिल होने गई थी। जब वह डेढ़ घंटे बाद वापस लौटी तो देखा कि घर के बाहर के गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह अंदर गई तो कमरे का भी ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी, बक्से का ताला टूटा था अलमारी में रखे करीब तीन लाख की नगदी और लगभग ढाई लाख के जेवरात गायब थे।
इसके बाद उसने पति को सूचना देकर आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। पीड़िता ने बताया कि गांव में ही जमीन ली है। घर बनाए जाने के लिए पैसा रखा हुआ था , जो चोरी हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 और निगोहां पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।