श्री कृष्णा फाउंडेशन ने ब्लाइंड बच्चों संग शहीद दिवस एवं वैलेंटाइन डे मनाया

  • whatsapp
  • Telegram
श्री कृष्णा फाउंडेशन ने ब्लाइंड बच्चों संग शहीद दिवस एवं वैलेंटाइन डे मनाया
X


लखनऊ । जहां एक तरफ आज के नौजवान फरवरी माह के द्वित्तीय सप्ताह से ही वैलेंटाइन डे वीक मनना शुरू कर देते है वही दूसरी तरफ श्री कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी का मानना है कि हम कुछ ऐसा करे जिससे किसी को खुशी दे सके। संस्था की टीम ने मोहन रॉड स्थित नेशनल असोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड के बच्चों संग वैलेंटाइन डे मनाया। श्री पवन कुमार सोनी का कहना है कि ब्लाइंड बच्चों के साथ खुशियां बांटने से वह हमें अपनी नजरों से तो देख नही सकते पर ईश्वर की नजरों से जरूर देखते है। आज के ही दिन पुलवामा हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे इसलिए आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में जवानों की फ़ोटो पर माला पहना कर सभी ने पुष्प अर्पित किए एवं बच्चों समेत संस्था के सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। संस्था की तरफ से सभी बच्चों को खाने की चीजें भेंट की गई। संस्था के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर श्री पवन कुमार सोनी ने सभी नौजवानों को संदेश देते हुए कहा कि ऐसे दिनों को मनाने का नज़रिया बदले और देश के लिए, समाज के लिए कुछ करने का जज्बा अपने अंदर रखते हुए जरूरत मंदों की मदद करें, समय समय पर ब्लड डोनेट करके किसी की जान बचाये, किसी भूखे को भोजन करवाएं। क्योंकि नौजवानों में वह ताकत है कि "मोड़ दे धार नदियों की रवानी उसको कहते है, लगा दे आग पानी मे जवानी उसको कहते हैं।"

आज के इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी, सचिव शिवम सोनी, लोकप्रिय पार्षद श्री शिव पाल सांवरिया, शशांक सोनी, सिद्धांत सोनी, प्रभज्योत कौर जी, प्रियांशु पाण्डे, शाहिल मलिक, जया गुप्ता जी, एस के सिंह जी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।।

Next Story
Share it