ट्रकों में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, चालक जख्मी
घण्टों जाम के बाद पुलिस ने चालू कराया आवागमनचन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोढ़ैला मोड़ के रामगढ़ समीप आमने-सामने से आ रही ट्रकों में सोमवार की...

घण्टों जाम के बाद पुलिस ने चालू कराया आवागमनचन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोढ़ैला मोड़ के रामगढ़ समीप आमने-सामने से आ रही ट्रकों में सोमवार की...
घण्टों जाम के बाद पुलिस ने चालू कराया आवागमन
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोढ़ैला मोड़ के रामगढ़ समीप आमने-सामने से आ रही ट्रकों में सोमवार की सुबह जोरदार टक्कर हो गई। दोनों ट्रक के चालक बुरी तरह से घायल हो गये। बता दें कि वाराणसी से गोरखपुर की तरफ बालू से लदी ट्रक जैसे ही मोढ़ैला मोड़ के रामगढ़ समीप पहुंची कि अचानक आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गये। दोनों ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर पहुंची पुलिस दोनों ट्रक चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी भेज दी। जोरदार टक्कर में आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी हमराहियों के साथ मिलकर घण्टों मेहनत के बाद किसी तरह जाम को खाली कराकर आवागमन सुचारू चालू कराया।





