समाजवादी पार्टी ने जनसम्पर्क अभियान में झोंकी ताकत

  • whatsapp
  • Telegram
समाजवादी पार्टी ने जनसम्पर्क अभियान में झोंकी ताकत
X

रुपईडीहा/बहराईच।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नानपारा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी माधुरी वर्मा के समर्थन में बहुत से समाजवादी पार्टी के समर्थकों के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क कर लोगो को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी माधुरी वर्मा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थक इरशाद हुसैन ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोग क्षेत्र के विकास के लिए जाति और धर्म की भावना से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये चुनाव संविधान और देश बचाने का चुनाव है जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है ।



इस जनसंपर्क अभियान में विधानसभा नानपारा के विकासखण्ड नवाबगंज के ग्रामसभा दन्दौली, मोहनापुर, पण्डितपुरवा, गंगापुर, खुसली गांव, गोकुलपुर चेतरामपुरवा का दौरा किया जिसमें विधायक नानपारा माधुरी वर्मा, पूर्व प्रमुख हरिश्चंद्र उर्फ बंटू, प्रधान फौजदार वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष नवाबगंज सपा पप्पू यादव, प्रधान पटना जगदेव वर्मा, अवधेस वर्मा, पूर्व प्रधान प्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story
Share it