द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न

  • whatsapp
  • Telegram
द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न
X

देवरिया। विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित जनपद के सातों विधानसभा के 2733 बूथों के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया एनआईसी में प्रेक्षक रुद्रपुर नरेंद्र दुग्गा, प्रेक्षक रामपुर कारखाना मनोज कुमार साहू, प्रेक्षक पथरदेवा सीएन मीना, प्रेक्षक देवरिया सदर एस जे चिरु, प्रेक्षक भाटपाररानी तरुण भटनागर, प्रेक्षक सलेमपुर डॉ राजेन्द्र भरुद, प्रेक्षक बरहज एस जयंती एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन की उपस्थिति में संपन्न हुई।प्रेक्षकों ने आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जनपद के 2733 बूथों में 156 क्रिटिकल वह और 133 वल्नरेबल बूथ शामिल है। इस दौरान 314 माइक्रोऑब्जर्वर का भी रेंडमाइजेशन किया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों पर विशेष निगरानी करेंगे। प्रेक्षकों ने आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों तैनाती और वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी के रूप में तैनात होने वाली महिला कर्मियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुँवर पंकज,

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव, जिला विकास अधिकारी श्रवण राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Next Story
Share it