मेरा मलिहाबाद मेरा परिवार ----- सोनू कन्नौजिया
168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम"बेल बिरवा" "महिमा खेड़ा" "अमृत खेड़ा" में आयोजित नुक्कड़ बैठक को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने...


168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम"बेल बिरवा" "महिमा खेड़ा" "अमृत खेड़ा" में आयोजित नुक्कड़ बैठक को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने...
168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम"बेल बिरवा" "महिमा खेड़ा" "अमृत खेड़ा" में आयोजित नुक्कड़ बैठक को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने कहा कि मलिहाबाद मेरा परिवार है मलिहाबाद मे हर सांस के साथ समर्पित रहेंगे ।
इतना कहते ही यहां की जनता ने जोरदार नारे लगाते हुए कहा कि मलिहाबाद के लिए दूसरे गौरीशंकर हैं जो जनता के बीच रहकर सेवा करने का प्रण ले रहे हैं ।
ज्ञात हो कि मलिहाबाद क्षेत्र में 1993 में समाजवादी पार्टी के द्वारा स्वर्गीय गौरी शंकर जी विधायक हुआ करते थे।
सोनू कनौजिया ने कहा कि हमको मलिहाबाद की जनता ने इसने और प्यार बहुत दे रही है हम कभी जीवन में भूल नहीं सकते इसके बाद उन्होंने तीनों गांव में पहुंचकर गली गली में जाकर महिलाओं बुजुर्गों और युवाओं से आशीर्वाद लिया और आगामी 23 तारीख के मतदान को उन्होंने चुनाव जिताने की अपील की । इस दौरान सपा नेता सोनीस मौर्य, जयपाल पथिक रघुवीर त्यागी, जिला पंचायत सदस्य पन्नालाल रावत, पूर्व मंत्री इंंसराम अली, अवधेश सिंह, निर्मल सिंह, राजेश सविता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल है