सपा सरकार में कट्टे बनते थे, अब लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी...राजनाथ सिहं
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के काशीश्वर मैदान में बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिहं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया।इस दौरान...


मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के काशीश्वर मैदान में बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिहं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया।इस दौरान...
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के काशीश्वर मैदान में बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिहं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया।इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अमरेश रावत को जिताने की अपील की। कहा कि, मुझे विश्वास है कि, अगर अमरेश को जितवाकर भेजेंगे तो वह सदन के अंदर आप के क्षेत्र समस्या को रखने की क्षमता रखती हैं।देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिहं ने सभी विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए मतदाताओं से कहा, 'आप सब लोग चाहते हैं कि लक्ष्मीजी घर आएं। लक्ष्मी जी साइकिल पर चढ़ कर नहीं आतीं, हाथी पर चढ़ कर नहीं आतीं, हाथ हिलाती नहीं आती। लक्ष्मी जी आती हैं तो कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं।उन्होने समाजवादी पार्टी का नाम लेकर विपक्षियों पर तंज कसा है कि सपा सरकार में यहां कट्टा बनता था, यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न बना पाएगा। यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे। वहीं राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों द्वारा देश को बदनाम करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि जो कहा था वो हमने किया है, चुनावी घोषणा पत्र में जो भी डाला वो किया है। आपके भरोसे को आपके विश्वास को हम किसी भी कीमत में टूटने नहीं देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, आज भी अमेरिका जैसे ताकतवर देश कोरोना से महामारी से अभी भी जूझ रहे हैं। लेकिन कोरोना काल मे हमारे देश के प्रधानमंत्री ने स्वदेशी टीके से लाखों लोगों की जान बचाई। हमारे प्रधानमंत्री ने हमारी प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया मे बढ़ाया है।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने भी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ का बखान करते हुये मतदाताओ से भाजपा प्रत्याशी अमरेश रावत को भारी मतो से जिताने की अपील की।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी,जिला महामंत्री राम लाल,
मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,विधानसभा प्रभारी आरबी सिहं,भाजपा एससी मोर्चा जिलामंत्री हंसराज,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा(डिम्पल),सुरेन्द्र दीक्षित,चेयरमैन निखिल मिश्रा,राज कुमार पांडे,भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सनी पांडे सहित काफी सख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यूपी में गोली ही नहीं गोला भी बनेगा........
राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार को जनता अब तक भुगत रही है। उन्होंने कहा, 'देश का रक्षा मंत्री होने के नाते मैंने यह फैसला किया कि ब्रह्मोस मिसाइल केवल दूसरे राज्यों में ही क्यों बननी चाहिए। ब्रह्मोस मिसाइल बननी चाहिए तो हिन्दुस्तान के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की धरती पर भी बननी चाहिए। अब उत्तर प्रदेश में केवल गोली नहीं बल्कि गोला भी बनेगा।'