बेरोज़गारी अपराध से मुक्ति चाहती है प्रदेश की जनता ------ राजेंद्र चौधरी

  • whatsapp
  • Telegram
बेरोज़गारी अपराध से मुक्ति चाहती है प्रदेश की जनता ------ राजेंद्र चौधरी
X

मुजासा स्थित आम के बाग में जन चौपाल लगा समाजवादी पार्टी नेता राजेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओ व जनता को संबोधित किया ।मतदान की तिथि नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओ ने सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया को जिताने के लिए दिन रात एक किये हुए है।

जिसके चलते पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मुजासा स्थित ग्राम प्रधान ज़ुबैर अहमद के बाग में जनचौपाल की जहा पहुचे कार्यकर्ताओ व जनता को संबोधित करते हुए भाजपा की दमनकारी नीतियों के बारे में कहा आज प्रदेश बेरोज़गारी,अपराध व भ्रष्टाचार के मुहाने पर खड़ा है।धर्म की राजनीति करते हुए भाजपा प्रदेश को अंधकार की तरफ ले जाने का कार्य कर रही है जनता अब इनकी कथनी करनी को जान चुकी हैआगामी 10 मार्च को प्रदेश में उत्तर प्रदेश की जानता समाजवादी की सरकार बनाने जा रही है ।

इस मौक़े पर ग्राम प्रधान ज़ुबैर अहमद हाफ़िज़ , नसीम अहमद ,शरीफ,अलीम मियां,अबरार हसन पर्यवेक्षक विधान सभा मसूद हसन खां,अल्पसंख्यक ज़िला उपाध्यक्ष इब्राहिम मंसूरी,अमान हसन खान प्रदेश सचिव अमान हसन खां राशिद अली पूर्व जिला महासचिव, गुड्डू निहाल अहमद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Next Story
Share it