अमेरिकी सहायता परियोजना (एमसीसी) के खिलाफ नेपाल के माओवादी व अन्य संगठनो ने किया चक्का जाम व प्रदर्शन

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिकी सहायता परियोजना (एमसीसी) के खिलाफ नेपाल के माओवादी व अन्य संगठनो ने किया चक्का जाम व प्रदर्शन
X

रूपईडीहा/बहराइच। माओवादियों के करीबी अखिल क्रांतिकारी और वाईसीएल नेपाल ने बुधवार को नेपालगंज में एमसीसी के खिलाफ चक्का जाम व धरना प्रदर्शन दिया। प्रदर्शनकारियों ने एमसीसी को देशद्रोही बताया और कहा कि संसद के लिए इसे मंजूरी देना दुर्भाग्यपूर्ण होगा। बांके समेत जिला प्रशासन कार्यालय के सामने रैली को संबोधित करते हुए नेताओं ने एमसीसी को निरस्त करने की मांग की ।

अखिल क्रांतिकारी के नगर सचिव रतन शाही ने चेतावनी दी कि यदि संसद द्वारा एमसीसी पारित किया गया तो वे चुप नहीं रहेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे। अमेरिकी सहायता परियोजना (एमसीसी) के खिलाफ आहूत बंद का कथित रूप से उल्लंघन करने पर बांके में एक वाहन में तोड़फोड़ की गई। बांके के बैजनाथ के बनकटवा चौक पर बुधवार सुबह सुदूर पश्चिमी प्रांत के कृषि मंत्रालय के एक वाहन 001 झ 401 में तोड़फोड़ की गई । इसी क्रम में पुलिस ने तीन प्रदर्शनकारियों को नेपालगंज से गिरफ्तार किया। बांके पुलिस प्रवक्ता मधुसूदन न्योपने के अनुसार सलमान राई सीपीएन-माओवादी, समाजवादी पार्टी के केंद्रीय सदस्य, अध्यक्ष अजीत प्रसाद और सीपीएन माओवादी कैडर वसंत खत्री को गणेशमान चौक से नियंत्रण में लिया गया।

Next Story
Share it