सातवां चरण : माले प्रत्याशियों ने पर्चे भरे

  • whatsapp
  • Telegram
सातवां चरण : माले प्रत्याशियों ने पर्चे भरे
X


प्रदेश विधानसभा के सातवें चरण के चुनाव के लिए भाकपा (माले) के दो प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। गाजीपुर में जमानिया सीट से अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा और मिर्जापुर में मड़िहान सीट से अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला नेता जीरा भारती ने पर्चा भरा। दोनों सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा।भाकपा (माले) प्रदेश में 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

उपरोक्त दो के अलावा पार्टी ने इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं : जालौन जिले की कालपी सीट (प्रत्याशी : राजीव कुशवाहा), लखीमपुर खीरी में पलिया (आरती राय), सीतापुर में हरगांव सु0 (अर्जुन लाल), रायबरेली सदर (फूलचंद मौर्य), देवरिया में भाटपार रानी (श्रीराम कुशवाहा), बलिया में सिकंदरपुर (श्रीराम चौधरी), चंदौली में चकिया सु0 (अनिल पासवान), मिर्जापुर में छानबे सु0 (धर्मराज कोल) और सोनभद्र में घोरावल (सुरेश कोल)। पार्टी ने अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी रोजगार, गैस-तेल व खाद्य वस्तुओं की महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, भाजपा की नफरती राजनीति, दलितों-महिलाओं-अल्पसंख्यकों व कमजोर वर्गों की सुरक्षा, कानून का शासन, योगी के अहंकारी व दमनकारी राज से मुक्ति व लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।

Next Story
Share it