पुलिस ने रेडमी मोबाइल फोन अभियुक्त को पकड़ा , भेजा जेल
सरोजनी नगर । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक रेड़मी मोबाइल फोन के अभियुक्त को पकड़ा है ।पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया है...


सरोजनी नगर । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक रेड़मी मोबाइल फोन के अभियुक्त को पकड़ा है ।पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया है...
सरोजनी नगर । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक रेड़मी मोबाइल फोन के अभियुक्त को पकड़ा है ।पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया है ।
राजधानी के थाना कृष्णा नगर के पंडित खेड़ा निवासी राजेश कुमार शुक्ला पुत्र शुभम शुक्ला को सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नादर गंज इंडस्ट्रियल एरिया से कैलाश बिहार जाने वाले कच्चे रास्ते पर जाते समय एक नफर अभियुक्त शुभम शुक्ला मुकदमा अपराध संख्या 482/21धारा 392/411आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अरविंद कबाड़ी की दुकान के पास से प्रातः पौने दस बजे गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शुभम की जामा तलाशी ली गई ।जिसमे पास से उसकी जेब में एक अदद मोबाइल रेड्मी नोट सात लाल रंग का बरामद हुवा ।जिसका आई में एम ई आई नंबर मैच करता मिला । पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बताया की मेरा दोस्त करण राठौर पुत्र श्रीपाल राठौर निवासी गणेश नगर केशरी खेड़ा करीब चार माह पहले इस मोबाइल फोन को कृष्णा भोग चाट की दुकान की पीछे वाली गली ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे एक व्यक्ति पैदल फोन पर बात करते चल रहा था । तभी इसी दौरान फोन खींच कर फरार हो गया था ।बाइक मैं चला रहा था और वह बाइक पर पीछे बैठा था ।कंपनी ,रंग एवम नंबर याद नहीं है । करण चोरी के मामले में थाना थाना पी जी आई से जेल जा चुका है । पकड़े गए अभियुक्त शुभम शुक्ला पर भी यह जुर्म अपराध की श्रेणी में आता है सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्य वाई की जा रही है । अभियुक्त की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सुभाष मिश्रा ,उपनिरीक्षक राहुल कुमार के साथ ही चार अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे ।