सपा प्रत्याशी ने किया व्यापक जनसंपर्क

  • whatsapp
  • Telegram
सपा प्रत्याशी ने किया व्यापक जनसंपर्क
X

168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया अपने समर्थकों के साथ आज एक दर्जन से ज्यादा गांव में भ्रमण करके अपने पक्ष में वोट मांगा इसी क्रम में साथ में मलिहाबाद की 2017 की पूर्व प्रत्याशी रहे राजबाला रावत ने सोनू को जिताने के लिए वीणा उठा लिया है इनके साथ में सपा के दर्जनों क्षेत्रीय नेताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर व्यापक जनसंपर्क कर रहे हैं उनके साथ में निर्मल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज कुमार यादव, नागेंद्र सिंह ,सोनीस मौर्य ,राशिद अली, मोनू पंडित ,रियाज अहमद, जितेंद्र कुमार गुड्डू ,पन्नालल रावत, रिजवान खा , फिरोज खान जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं ।

सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने अपने समर्थकों के साथ मलिहाबाद के फुलौर , खड़सारा ,कैलाश नगर ,जगनी खेड़ा ,बरगदी, गदिया खेड़ा, व्यापक जनसंपर्क करते हुए चुनाव जिताने की अपील की और समाजवादी पार्टी की नीतियों को और उनके द्वारा किए गए घोषणापत्र को जन जन तक पहुंचाने का काम किया ।

Next Story
Share it