नगराम गंगागंज मार्ग चौड़ीकरण व क्षेत्र मे बालिका महाविद्यालय पहली प्राथमिकता
।*नगराम :- आगामी विधान सभा चुनाव मे अपने पक्ष मे मतदान के लिए माहनलाल गंज से सपा प्रत्यासी द्वारा जवाहर सिंह पुरवा गांव मे नुक्कड़ जनसभा का आयोजन किया...


।*नगराम :- आगामी विधान सभा चुनाव मे अपने पक्ष मे मतदान के लिए माहनलाल गंज से सपा प्रत्यासी द्वारा जवाहर सिंह पुरवा गांव मे नुक्कड़ जनसभा का आयोजन किया...
।*नगराम :- आगामी विधान सभा चुनाव मे अपने पक्ष मे मतदान के लिए माहनलाल गंज से सपा प्रत्यासी द्वारा जवाहर सिंह पुरवा गांव मे नुक्कड़ जनसभा का आयोजन किया ।
सपा सरकार किसान हितैसी है सपा सरकार मे डायल 100 108 एंबूलेंस सेवा फ्री सिंचाई जैसी तमाम लाभकारी योजनाए चलाई गयीं । अबकी बिर सपा सरकार बनने पर नहर का पानी गरीब महिलाओं को कैंप लगवाकर पेंशन व 300 यूनिट फ्री उपलब्ध कराई जाएगी नगराम गंगा गंज जर्जर मार्ग का चौड़ाकरण व क्षेत्र मे बालिका महावद्यालय की स्थापना उनकी पहली प्राथमिकता मे हैं । चौथा खाना बटन दबाना है सपा सरकार बनाना है यह बातें शनिवार के दिन जवाहर सिंह पुरवा गांव मे मोहनलाल गंज क्षेत्र सज समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार सुशीला रावत ने जनसभा के दौरान कही । प्रत्यासी द्वारा विधायक अंब्रीष पुष्कर के अधूरे कामों को पूरा करने का भरोषा दिलाया । विधायक अंब्रघष पुष्कर द्वारा सभा के दौरान सुशीला सरोज को जिताने के लिए.साइकिल वाले खाने मे
बटन दबाकर वोट देने की अपील की गयी ।
इस अवसर पर विधायक अंब्रीष पुष्कर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव पूर्व प्रधान बहरौली लाली सिंह कैलाश वर्मा गंगाराम यादव सुरेश वर्मा विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष उमेश वर्मा भारत यादव बी एल वर्मा डा. नरेंद्र रावत राहुल वर्माबासदेव रावत सपा सेक्टर अध्यक्ष बहरौली राज बहादुर वर्मा गुड्डू वर्मा देशराज रावत समेत सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।