सरकारी रास्ते की जमीन पर चल रही है चल रही, अवैध डेयरी

  • whatsapp
  • Telegram
सरकारी रास्ते की जमीन पर चल रही है चल रही, अवैध डेयरी
X

सोलंकी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में घनी आबादी वाले क्षेत्र में सरकारी रास्ते की जमीन पर अवैध डेरी संचालित क्या जा रहा है । स्थानीय लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनकी जान को खतरा बना रहता है ।

सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के थाना बिजनौर के कमलापुर गांव में घनी आबादी के बीच दबंग डेयरी संचालक द्वारा सरकारी रास्ते की जमीन पर अवैध डेरिय संचालित कर रखा हैं ।

दबंगों द्वारा सरकारी रास्ते की जमीन पर डेरी संचालन का विरोध करते हुए सरोजनी नगर तहसील व विकासखंड सरोजनी नगर में स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की उस पर कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन दबंग डेयरी संचालक अपने रसूख के चलते सरकारी रास्ते की जमीन पर अभी अवैध डेरी का संचालन कर रहा है ।

कोविड काल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कई टीमों द्वारा स्वच्छता अभियान वह लोगों को जागरूक करने की योजनाएं चला रहा है साथ ही जिला प्रशासन वातावरण को स्वच्छ करने के लिए लगातार लोगों से अपील कर रहा है की अपने आसपास गंदगी का वातावरण ना रखें घर से बाहर निकले तो मास्क व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दें ।

थाना बिजनौर क्षेत्र के कमलापुर गांव में सरकार की नीतियों की अधिकारी धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी रास्ते की जमीन पर कब्जा कर अवैध डेरी का संचालन चल रहा है । अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरते साफ दिखते नजर आ रहे ।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान ग्राम प्रधान का करीबी है यह डेयरी संचालक यह अपने रुचि रसूख के कारण घनी आबादी वाले क्षेत्र में लगातार डेरी का संचालन कर रहा है जिससे हम राहगीरों को आवागमन में गंदगी से होकर आना जाना पड़ता है और साथ ही पूरे गांव में अनेकों प्रकार की बीमारियां जन्म ले रही हैं जब की कोरोना वायरस के साथ अनेकों प्रकार के वायरस जन्म ले रहे हैं वह लगातार लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं । जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ सफाई स्वास्थ्य व्यवस्था में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं पर अधिकारी जानबूझकर उनकी मंशा पर पानी फेर रहे हैं ।

Next Story
Share it