आर्मी वाहन में लगी आग, सामान जलकर राख----
निगोहां लखनऊ। इलाहाबाद से लखनऊ जा रही 9 बिग्रेड आर्मी वाहन के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई,आग की लपटें देख आगे बैठे जवानों ने वाहन रोका इस दौरान...


निगोहां लखनऊ। इलाहाबाद से लखनऊ जा रही 9 बिग्रेड आर्मी वाहन के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई,आग की लपटें देख आगे बैठे जवानों ने वाहन रोका इस दौरान...
निगोहां लखनऊ। इलाहाबाद से लखनऊ जा रही 9 बिग्रेड आर्मी वाहन के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई,आग की लपटें देख आगे बैठे जवानों ने वाहन रोका इस दौरान आसपास के लोग भी दौड़ पड़े, सूचना पर निगोहां पुलिस भी मौके पर पहुंची और हाईवे किनारे बोरवेल की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं वाहन में लदी सामग्री जलकर राख हो गई।
आर्मी के जवान दिलीप सिंह के अनुसार उनकी टीम 9 बिग्रेड से है शनिवार को उनके चार वाहन इलाहाबाद से लखनऊ जा रहे थे।
चार वाहनों में एक वाहन में चार जवान सवार थे जो आगे केविन में बैठे हुए थे वाहन में कीमती कंबल, जवानों की वर्दी कपड़े, आदि सामग्री भरी हुई थी सामग्रियों के साथ काफी मात्रा में बैटरियां भी थी।
जब इनका यह वाहन निगोहां क्षेत्र के उदयपुर गांव के पास पहुंचा तो वाहन के पिछले हिस्से से आग की लपटे उठने लगी, लपटें देख ग्रामीण भी शोर मचाने लगे, जिसके बाद जवानो ने वाहन रोका, इस दौरान आसपास के लोग भी दौड़ पड़े, निगोहां पुलिस को भी सूचना दी गई, सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर प्रेम शंकर पांडेय ने ग्रामीणों और जवानों की मदद से हाईवे किनारे नहर के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, आग पर काबू न होने पर पास में एडवोकेट श्यामचंद्रपाल के बोरवेल की मदद से आग पर काबू पाया गया।वहीं वाहन में लदी सामग्री जलकर राख हो गई।