प्रेक्षक ने क्रिटिकल वल्नरेबल बूथो तथा बैरियर/पिकेट का किया निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
प्रेक्षक ने क्रिटिकल वल्नरेबल बूथो तथा बैरियर/पिकेट का किया निरीक्षण
X


देवरिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 340- भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तरुण भटनागर ने बनकटा तथा भाटपारानी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथो तथा बैरियर/पिकेट का निरीक्षण किया।

प्रेक्षक तरुण भटनागर ने एकडगा बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बनकटा थाना क्षेत्र के रामकोला चट्टी बैरियर का निरीक्षण किया। बनकटा अमेठिया वल्नरेबल मतदेय स्थल के मतदाताओं के साथ संवाद कायम किया। बनकटा अमेठिया के उपस्थित बीएलओ से प्रेक्षक तरुण भटनागर ने मतदेय स्थल के संबंध में चर्चा किया। वहां से प्रेक्षक रुस्तमपुर बहियारी तथा कोठिलवा मतदेय स्थल गये। मतदेय स्थल पर शौचालय, पेयजल, रैम्प जैसी बुनियादी सुविधाओं का उन्होने जायजा लिया।

भाटपाररानी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महुआ सोहगरा मार्ग बैरियर तथा अमरीचक मंझरिया मार्ग बैरियर को प्रेक्षक तरुण भटनागर द्वारा निरीक्षण किया गया। बैरियर पर कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों से जांच कार्य संबंधी जानकारी प्राप्त किया। क्रिटिकल मतदान केन्द्र जैतपुरा, जगहथा पहुंचकर प्रेक्षक ने उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची तथा इपिक के संबंध में जानकारी लिया। मतदेय स्थल पर रैम्प, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि का उन्होने निरीक्षण किया।

Next Story
Share it