नाले मे डूबकर किसान की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
नाले मे डूबकर किसान की मौत
X

नगराम :- शनिवार शाम आवारा जानवरों से खेतों की रखवाली करने गये अनैया गांव निवासी किसान की पुलिया से नीचे गिरकर नाले मे भरे पानी मे डूबकर मौत हो गयी । रविवार सुबह पुलिया पर खड़ी बाइक व नाले मे शव पड़ा देख ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी । नाले मे शव पड़ा होने की जानकारी पर क्षेत्र मे हड़कंप मच गया देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या मे भीड़ जमा हो गयी । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है । परिजनों द्वारा किसी पर कोई आरोप नही लगाया गया ।

नगराम के अनैया गांव निवासी धर्मेंद्र कश्यप उर्फ टैंकर (30) पेशे से किसान थे । विगत कई वर्ष पहले हुए एक्सीडेंट के बाद दोनो पैरों से कमजोर थे । शनिवार शाम वह अपनी बजाज सी टी बाइक संख्या यू पी 32 के एल से आवारा जानवरों से खेतों की रखवाली करने की बात कहकर घर से निकले थे । अनैया व हरदोइया सीमा पर निकले धुबघाटी नाले की पुलिया पर बाइक खड़ी कर सुरक्षा दीवार पर बैठे थे । अज्ञात कारणों से सुरक्षा दीवार से नीचे गिर गये । नाले मे पानी होने की वजह से उसमे डूबकर मौत हो गयी । रविवार सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिया पर खड़ी बाइक व नाले मे पड़ा शव देख हड़कंप मच गया । किसान की मौत की खबर पाकर परिवार मे कोहराम मच गया । ग्रामीणों द्वारा नाले मे शव पड़ा होने की जानकरी पुलिस को दी गयी । प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई अरूण कुमार के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है । परिजनों द्वारा किसी पर आरोप नही लगाया गया है ।

Next Story
Share it