अनामिका के नेतृत्व में सैकड़ों ने सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी को दिया समर्थन

  • whatsapp
  • Telegram
अनामिका के नेतृत्व में सैकड़ों ने सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी को दिया समर्थन
X


जनवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी भरी हूंकार, कहा- होगी ऐतिहासिक जीत

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की नेत्री अनामिका शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व जफराबाद विधानसभा से सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी जगदीश नारायण राय के आवास पर पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया। इस मौके पर अनामिका शर्मा ने कहा कि मैंने अपने पति पूर्व सांसद स्व. राम चरित्र निषाद के सपनों को साकार करने हेतु सपा की नीतियों से प्रभावित होकर राजनीति में कदम रखा है। जफराबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व ओम प्रकाश राजभर के निर्देश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया गया है। मुझे पूरा भरोसा है कि निषाद समाज के कार्यकर्ताओं के साथ ही सर्वसमाज के लोग भी पूरी ताकत से जफराबाद प्रत्याशी श्री राय को जिताने का काम करेंगे जिससे 10 मार्च को प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बन सके और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सके।


इस दौरान जगदीश नारायण राय ने समर्थन देने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि आप सभी के मान, सम्मान, स्वाभिमान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा तथा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर इन्द्रजीत निषाद, मनोज निषाद, मकबूल अहमद, राजू निषाद, विनोद सरोज, राजनाथ निषाद, जोगेन्द्र निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, जगदीश निषाद, बांकेलाल निषाद, लाजपत निषाद, ज्ञानचन्द्र निषाद आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनवादी पार्टी के जिला महासचिव अनिल चौहान, उपाध्यक्ष सूरज चौहान, कोषाध्यक्ष अमेरिकन चौहान, मैन बहादुर चौहान, मीडिया प्रभारी छोटे लाल चौहान, डा. अखिलेश चौहान, नीरज गौड़, प्रमोद गौड़ सहित तमाम लोगों ने श्री राय के समर्थन में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान की मंशा है कि श्री राय की जीत ऐतिहासिक हो जिससे प्रचंड बहुमत से सपा की सरकार प्रदेश में बन सके।

Next Story
Share it