विवाह समारोह में शामिल होने आये युवक की हत्त्या
मृतक की पत्नी ने दिया नामजद तहरीररुपईडीहा/बहराईच। थाना खैरीघाट निवासी युवक का थाना रुपईडीहा के चिलबिला गांव के करीब शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल...


मृतक की पत्नी ने दिया नामजद तहरीररुपईडीहा/बहराईच। थाना खैरीघाट निवासी युवक का थाना रुपईडीहा के चिलबिला गांव के करीब शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल...
मृतक की पत्नी ने दिया नामजद तहरीर
रुपईडीहा/बहराईच। थाना खैरीघाट निवासी युवक का थाना रुपईडीहा के चिलबिला गांव के करीब शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गया। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना खैरीघाट के सबलापुर रायपुर थैलिया निवासी सीताराम वर्मा पुत्र गया प्रसाद रुपईडीहा थाने के सम्मन गांव में अपनी पत्नी भानुमति के साथ पिछले 18 फरवरी को एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। करीब के गांव चिलबिला में ससुराल होने के कारण ये सभी लोग शादी के बाद वहाँ चले गए। मृतक की पत्नी भानुमति ने रुपईडीहा थाने में दिए प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया कि 22 फरवरी की शाम 4 बजे बगल के गांव चहलवा निवासी प्रकाश पुत्र गोवर्धन व उसकी पत्नी संगीता ने मेरे पति सीताराम को खाने पर बुलाया था। रात में मेरे पति घर नही लौटे सुबह मेरे पति का शव सहादत पुरवा व चिलबिला के बीच पाया गया जिसकी हत्या की गई है। मृतक के गले पर घाव के निसान हैं व उसकी मोटरसाइकिल भी वही पड़ी हुई पाई गई है। इस घटना के सम्बंध में जब थाना इंचार्ज रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया की मेरी पूरी टीम व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंगबहादुर यादव अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद है। शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। नामजद प्रार्थना पत्र मिला है। अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद उसी हिसाब से मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है।