रिहाई मंच महासचिव को निजामाबाद सीट पर माले का समर्थन

  • whatsapp
  • Telegram
रिहाई मंच महासचिव को निजामाबाद सीट पर माले का समर्थन
X



लखनऊ, 22 फरवरी। भाकपा (माले) ने आजमगढ़ जिले की निजामाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव को समर्थन दिया है। राज्य सचिव सुधाकर यादव ने मंगलवार को समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि रिहाई मंच मित्र संगठन है और यह लोकतंत्र के लिए संघर्षरत रहा है। मंच फर्जी मुकदमों व आतंकवाद के आरोप में फंसाये गए निर्दोष नागरिकों, विशेष रूप से अल्पसंख्यक युवाओं और झूठी मुठभेड़ों के खिलाफ आवाज उठाता रहा है। सीएए-विरोधी आंदोलन में भी शामिल रहा है। आंदोलनकारी संगठन के रूप में पहचान रही है। लिहाजा माले निर्दलीय के रूप में लड़ रहे मंच के नेता का चुनाव में समर्थन करेगी। निजामाबाद में सातवें चरण में सात मार्च को वोट डाले जाएंगे। भाकपा (माले) स्वयं प्रदेश में 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Next Story
Share it