प्रशासन की लापरवाही के चलते मतदाता अपने अधिकारों से हुए वंचित

  • whatsapp
  • Telegram
प्रशासन की लापरवाही के चलते मतदाता अपने अधिकारों से हुए वंचित
X

सरोजनी नगर । उत्तर प्रदेश में चुनाव जोर शोर से चल रहा है । राजधानी लखनऊ के बीएलओ और प्रशासनिक अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने नजर आई । सरोजनी नगर में बुधवार के दिन 170 विधानसभा सरोजनी नगर के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर समय से ही वोटिंग चालू हो गई थी मतदाताओं ने अपना मतदान करना शुरू कर दिया था । निर्वाचन आयोग, प्रशासनिक अधिकारियों, बीएलओ की घोर लापरवाही दिखती नजर आई । वहीं सरोजनी नगर 170 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने बताया कि हमारा आधार कार्ड में नाम सही है पर्चियों में नाम, जाति, पता, जिला, बदल गया है वोटर लिस्ट में नाम कुछ और है पर्चियों में नाम कुछ और है इसी के चलते हम लोगों को वोट डालते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हम लोगों के साथ निर्वाचन आयोग प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाताओं का लोकतंत्र अधिकार छीना है ।

इस घोर लापरवाही के चलते मतदाता 170 सरोजनी नगर विधानसभा के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर काफी संख्या में मतदाता वोट डालने से वंचित रह गए । वहां पर उपस्थित बीएलओ से बात की गई उन्होंने बताया अधिकारियों को संशोधित करने के लिए लिस्ट भेजी गई थी लेकिन कोई संतोषजनक संशोधन नहीं किया गया जिसके चलते मतदाता अपने लोकतंत्र के अधिकार से वंचित रह गए । इसमें मतदाता जहां-जहां वंचित हुए फर्रुखाबाद चिल्लावा, बदाली खेड़ा, अमौसी, तपोवन नगर, शांति नगर, गौरी बिहार, गौरी गांव, नटकुर, मुरली बिहार, सैनिक सोसायटी, गंगानगर, त्रिमूर्ति नगर, बिजनौर औरंगाबाद, ट्रांसपोर्ट नगर, हिंद नगर, दरोगा खेड़ा, कैलाश विहार कॉलोनी, तीन नंबर, 170 सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाता अपना मत करने के लिए इसी तरह वंचित रह गए और पीठासीन अधिकारी की समस्या का निदान ना कर उनके साथ दुर्व्यवहार कर किया । वहीं पर सरोजनी नगर के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने 170 सरोजनी नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह को उनके समर्थन में वोट डाला और उन्होंने कहा राजेश्वर सिंह की जीत निश्चित है वह एक लाख वोटों से जीत हासिल करेंगे ।

Next Story
Share it