कहीं उत्साह से सराबोर तो कहीं वोट ना डाल पाने से निराश दिखे मतदाता

  • whatsapp
  • Telegram
कहीं उत्साह से सराबोर तो कहीं वोट ना डाल पाने से निराश दिखे मतदाता
X

चिनहट। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में राजधानी अंतर्गत चल रहे मतदान में बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता खासे उत्साहित दिखे और चिनहट क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों पर जमकर मतदान हुआ चिनहट, मटियारी, मल्हौर, शाहपुर, सेमरा, शिवपुरी, धावां, गोयला, कमता, देवरिया, सराय शेख, जुग्गौर, अनौरा कला, पपना मऊ, उत्तर्धौना, दुघरा, मेहौरा, सहित कई गांवों में मतदाताओं ने अपने अपने मत का प्रयोग किया।

शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे मतदाता खासे उत्साहित दिखे और एंप्लॉयमेंट सहित शिक्षा सुरक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों पर वोट करने की बात कही। चिनहट मतदान केंद्र पर मिडिल स्कूल में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने मतदान किया, वही जुग्गौर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान मनोहर यादव तथा दिग्गज नेता कौशल किशोर मिश्रा ने मतदान किया तो उत्तर्धौना ग्राम प्रधान संदीप सिंह रिंकू, तथा अनौरा कला ग्राम प्रधान अमित राज यादव ने अपने मत का प्रयोग किया, सेमरा अंतर्गत पूर्व प्रधान सुनील यादव, शाहपुर में प्रधान रामगोपाल यादव, कोटेदार राजेश यादव, तथा रमन सिंह सहित तमाम संभ्रांत नागरिकों ने अपने मत का प्रयोग किया। चिनहट मिडिल स्कूल स्थित बूथ संख्या 390 पर वोट डालने गई मनीषा सैनी काफी निराश दिखीं बात करने पर उन्होंने बताया कि 390 बूथ संख्या पर उनका नाम है लेकिन डिलीट है, इस तरह से मतदाताओं में कहीं उत्साह तो कहीं निराशा भी दिखी।


व्यापारी नेता को गाड़ी खड़ी करने को लेकर जवान ने लगाई कड़ी फटकार

चिनहट क्षेत्र के आरएलवी मतदान केंद्र पर व्यापारी नेता हरीश सोनी ने अपनी स्कूटी मतदान केंद्र के गेट पर खड़ी करनी चाही तो मतदान केंद्र पर तैनात जवान ने उनको चुनाव आयोग की गाइडलाइन का हवाला देते हुए समझाने की कोशिश की जब वह नहीं माने तो जवान ने कड़ी फटकार लगाई जिससे तुरंत ही व्यापारी नेता ने वहां से निकल लेने में ही अपनी भलाई समझी।

चिनहट थाने की पुलिस और बीबीडी थाने की पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती नजर आई, अधिकारी भी क्षेत्र भर में भ्रमणशील रहे चुनाव आयोग की गाइडलाइन के पालन में तैनात सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए।

Next Story
Share it