सपा सरकार होती तो खरीदकर लगवानी पड़ती कोविड वैक्सीन: सीएम योगी

  • whatsapp
  • Telegram
सपा सरकार होती तो खरीदकर लगवानी पड़ती कोविड वैक्सीन: सीएम योगी
X

बहराइच। सीएम योगी गुरुवार को महसी विधानसभा के राजा बौंडी बाग मैदान पहुंचे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो वैक्सीन भी बिक जाती। जिले के महसी विधान सभा के राजाबौंडी के बाग में गुरुवार को मुख्यमंत्री की सभा आयोजित हुई। सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। चिलचिलाती धूप में लोग सीएम के आने का इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर बाद जैसे ही आसमान में हेलीकाप्टर मंडराया, कार्यकर्ता जय श्रीराम की उद्घोष करने लगे। हेलीपैड पर पहले से ही मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वह पैदल से सभा स्थल पर पहुंचे। पहले हाथ उठाकर जनता का अभिवादन किया, फिर मंच पर लगी कुर्सी पर बैठ गए। मुख्यमंत्री ने माइक संभालते ही भारत माता की जय से संबोधन की शुरुआत की। राष्ट्रवाद के सहारे पहले जनता की नब्ज टटोली, फिर महिलाओं, किसानों व युवाओं को सरकार बनने पर नई उम्मीद दिखाई। 25 मिनट के भाषण में उन्होंने हर वर्ग के लोगों को साधने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि किसानों को 5 सालों तक सिंचाई के लिए बिजली फ्री दी जाएगी।


इसके अलावा सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सपा सरकार होती तो वैक्सीनेशन भी ब्लैक हो जाती और वैक्सीनेशन को खरीद कर लगवाना पड़ता। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ एक समुदाय के लोगों को लेकर देश का विकास नहीं किया जा सकता है। इस दौरान मंच पर बहराइच के सांसद अक्षयवरलाल गौड़, ब्लाक प्रमुख तेजवापुर रमाकांत,अवधेश कुमार सिंह अखंड प्रताप सिंह गोलू लोग मंच पर मौजूद रहे।

Next Story
Share it