तीन सदस्यीय जांच कमेटी का खुलासा, रिकॉर्ड रूम आगजनी में दो निलंबित तथा दो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही
फर्रुखाबाद।। जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम में हुई आगजनी के मामले में आर आर के प्रदीप कुमार अवस्थी तथा ऋतुराज को निलंबित कर दिया है तथा ए आर के योगेंद्र...


फर्रुखाबाद।। जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम में हुई आगजनी के मामले में आर आर के प्रदीप कुमार अवस्थी तथा ऋतुराज को निलंबित कर दिया है तथा ए आर के योगेंद्र...
फर्रुखाबाद।। जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम में हुई आगजनी के मामले में आर आर के प्रदीप कुमार अवस्थी तथा ऋतुराज को निलंबित कर दिया है तथा ए आर के योगेंद्र कुमार तथा बस्ता बरदार सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं राजस्व रिकॉर्ड सी एच 41 और 45 सभी सुरक्षित हैं।
बताते चलें की 4 फरवरी को कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई थी जिसमें पुरानी चकबंदी शमशाबाद परगना की 86 तथा परगना भोजपुर की 90 चकबंदी की पुरानी फाइलें जलकर खाक हो गई थी तथा अन्य रिकार्ड भी धू-धू कर काफी देर तक जला था।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी जिसमें अपर उपजिलाधिकारी पदम सिंह तथा डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार सिंह को सदस्य बनाकर जांच सौंपी थी।
जांच कमेटी के अध्यक्ष अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बिंदुवार सभी के बयान लिए और अपनी पाखी और तथ्यात्मक रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जिसमें उन्होंने बताया कि इस आगजनी में प्रथम दृष्टा रेवेन्यू रिकॉर्ड कीपर प्रदीप अवस्थी तथा ऋतुराज तथा ए आर के योगेंद्र कुमार और बस्ताबरदार सुरेंद्र कुमार प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं ,उन्होंने इन चारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही और व्रहत दंडकी संस्तुति की थी ,जिससे कि इस तरीके की किसी भी घटना की दुवारा पुनरावृत्ति ना हो सके।
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने नए रिकॉर्ड रूम में सभी राजस्व दस्तावेज रखने की संस्तुति की है इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीएच 41 तथा 45 दोनों दस्तावेज पूर्णता सुरक्षित है फिलहाल 21 दिन बाद यह जांच नीर क्षीर दूध की तरह हुई है इससे यह साफ है की प्रशासनिक जांच बहुत ही तेजी और जल्दी से हो रही हैं लेकिन विकास भवन में अभी भी दस जांचें लंबित है जिनको राजनीतिक पहुंच से या तो दबा दिया गया है या बह आर्थिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है