कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

  • whatsapp
  • Telegram
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
X


बहराइच। जनपद के 283 विधानसभा नानपारा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ ए.एम. सिद्दीकी ने पदाधिकारियों के साथ गांव में जनसंपर्क कर वोट मांगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर बद्री सिंह, पूर्व प्रधान नसीर अहमद, जुगनू खां, कांग्रेस सेवा दल के बृजेश पांडे, डॉ जाबिर सिद्दीकी, भोला कुर्रेशी, एहसान वारिस, असगर अली, खैरुन्निसा, साकिर कुरेशी, सहित दर्जनों समर्थको ने मिलकर भग्गा पुरवा, राजा पुरवा, मलंग पुरवा, सलीका बाद, सद्दीक मड़ैईया, बंजारन टोला, हकीम पुरवा, हसनगंज सहित नानपारा तहसील के कई गांव में जाकर मतदाताओं से आगामी 27 फरवरी को पंजे का बटन दबाने की अपील की। श्री सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को बस में फ्री यात्रा, लड़कियों को स्मार्टफोन, पिंक स्कूटी, 3 सिलेंडर फ्री, किसानों का पूरा कर्ज़ा माफ होगा, बिजली बिल हाफ, आंगनबाड़ी आशा बहू तथा संविदा कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जायेगा।


जनसंपर्क में उत्सव शर्मा, साकिर कुरेशी, कुलदीप मिश्र, आदर्श मिश्र, चिंता राम, संदीपयादव, लवकुश, आदि लोग ने जनसंपर्क किया। इसी क्रम में शहनवाज रूलर हेल्थ मिशन की डॉक्टर जीनत के नेतृत्व में रेशमा खातून, उर्मिला, अनु , शकीला, सोनू सिंह, सुधा, ललिता, शबेनूर, सहित सैकड़ों महिलाओं ने बाबागंज नई बाजार, पुरानी बाजार, बिसुनापुर, रामनगर, सहित दर्जनों गाँवों में रैली निकाल कर महिलाओं को कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह की जानकारी कराई तथा डॉ सिद्दीकी के पक्ष में वोट मांगा जिससे क्षेत्र में जनता का अपार जनसमर्थन देखने को मिला।

Next Story
Share it