चुनाव के पहले जनपद बहराइच से बड़ी घटना

  • whatsapp
  • Telegram
चुनाव के पहले जनपद बहराइच से बड़ी घटना
X

सपा प्रत्याशी के भतीजे विनोद ददुआ पर हुआ जानलेवा हमला

बहराइच। मटेरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण वीर सिंह के बेटे करणवीर सिंह की दिखी दबंगई। अपने सैकड़ों साथियों के साथ थाना मटेरा क्षेत्र अंतर्गत यादव ढाबे पर अपने दो तीन साथियों के साथ बैठे विधानसभा नानपारा सपा प्रत्याशी माधुरी वर्मा पत्नी पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा के भतीजे विनोद कुमार वर्मा "ददुआ" और उनके साथियों को घेर कर मारा गया। ददुआ सहित सभी सभी साथी बुरी तरह घायल हो गए। हमले में विनोद वर्मा का हाथ टूट गया। सभी घायलों को गंभीर चोटें आई जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। भारी मात्रा में सपा कार्यकर्ता समर्थक जिला अस्पताल में मौजूद हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ0 जंगबहादुर यादव ने बताया घटने में नौ लोगों को गिरिफ्तार कर लिया गया है पूछताछ जारी है जल्द ही फरार आरोपी पकड़े जाएंगे।

Next Story
Share it