रुपईडीहा कस्बे के रामजानकी इंटर कालेज में बना आदर्श बूथ
रूपईडीहा/बहराइच । नानपारा विधानसभा के कस्बा रूपईडीहा में रविवार को होने वाले मतदान को लेकर बूथ तैयार हैं। कस्बे से गांव तक सभी बूथों को शनिवार को...


X
रूपईडीहा/बहराइच । नानपारा विधानसभा के कस्बा रूपईडीहा में रविवार को होने वाले मतदान को लेकर बूथ तैयार हैं। कस्बे से गांव तक सभी बूथों को शनिवार को...
रूपईडीहा/बहराइच । नानपारा विधानसभा के कस्बा रूपईडीहा में रविवार को होने वाले मतदान को लेकर बूथ तैयार हैं। कस्बे से गांव तक सभी बूथों को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया। अब रविवार को बूथों पर सिर्फ वोटरों का इंतजार है। हालांकि देर रात तक कस्बे में बूथों पर पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बलों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को रूपईडीहा स्थित श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज,राम जानकी इंटर कॉलेज सहित कस्बे के सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं। यहां मतदाताओं के लिए 18 बूथ स्थल बनाए गए हैं।रुपईडीहा कस्बे के रामजानकी इंटर कालेज में स्थित बूथ को आदर्श बूथ के रूप में संवारा व सजाया गया।सभी बूथ स्थलों पर पोलिंग पार्टियों के लिए खाने पीने की व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।
Next Story