यूक्रेन में फंसा मोहनलालगंज का छात्र ताहिर हुसैन:सरकार से बेटे को सकुशल लाने की परिजनो ने लगायी गुहार
मोहनलालगंज। रूस-यूक्रेन युद्ध से राजधानी के मोहनलालगंज के एक परिवार की नींद उड़ गई है। उन्हें नींद आए भी तो कैसे उनके जिगर का टुकड़ा यूक्रेन के...


मोहनलालगंज। रूस-यूक्रेन युद्ध से राजधानी के मोहनलालगंज के एक परिवार की नींद उड़ गई है। उन्हें नींद आए भी तो कैसे उनके जिगर का टुकड़ा यूक्रेन के...
मोहनलालगंज। रूस-यूक्रेन युद्ध से राजधानी के मोहनलालगंज के एक परिवार की नींद उड़ गई है। उन्हें नींद आए भी तो कैसे उनके जिगर का टुकड़ा यूक्रेन के खरिक्यू में फंसा हैं। छात्र ताहिर हुसैन के परिजन उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
मोहनलालगंज के खुजौली गांव का छात्र ताहिर हुसैन(24वर्ष) यूक्रेन के खरक्यू शहर में फंसा हुआ है। परिजनों का फोन से उनसे लगातार संपर्क तो हो रहा है, लेकिन वो कब तक घर वापस आ सकेंगा, इसका कोई पता नहीं। घरों में परिजन अपने बच्चों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्थानीय सासंद व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व क्षेत्रीय विधायक से सरकार अपने बच्चों को घर वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
ताहिर के घर लौटने की उम्मीद में है पूरा परिवार.......
मोहनलालगंज के खुजौली गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक मोहम्मद हुसैन का बेटा ताहिर हुसैन यूक्रेन के खरक्यू शहर मे ही फंसा हुआ है।वह यूक्रेन के खरक्यू में वीएन क्राजियन खरक्यू नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र है।ताहिर साथ पढने वाले भारत के दर्जन भर छात्रो के साथ बंकर में छुपा हुआ है,बंकर से ही वो किसी तरह अपने परिजनो से फोन पर बात कर पा रहा रहा है। बड़े भाई हाफिज हुसैन ने बताया रूस के लगातार हवाई हमलो के चलते बंकर से बाहर आने पर छोटे भाई ताहिर से आडियों काल से बात हो पा रही है।ताहिर ने बताया कि उनके शहर में धमाके लगातार हो रहे हैं। फिलहाल वो अन्य छात्रों के साथ बंकर में ही सुरक्षित है।हालाकि बंकर के अंदर छात्र बिस्कुट से ही अपनी भूख मिटा पा रहे है,खाने को अन्य कुछ भी नही मिल पा रहा है।
सरकार से परिजनो ने लगायी ताहिर को घर वापस लाने की गुहार......
छात्र ताहिर हुसैन के पिता मोहम्मद हुसैन व मां असगरी बेगम,भाई हाफिज हुसैन,,जाहिर हुसैन,नाहिर हुसैन व बहनो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्थानीय सासंद व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक अम्ब्रिश पुष्कर से बेटे ताहिर को वापस लाने की मांग की है।