दबंगो ने घर पर हमला कर भाजपा कार्यकर्ता व परिजनो को पीटा

  • whatsapp
  • Telegram
दबंगो ने घर पर हमला कर भाजपा कार्यकर्ता व परिजनो को पीटा
X


मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के मीनापुर में भाजपा कार्यकर्ता को चुनाव का बस्ता लगाना महंगा पड़ गया,नाराज दबंग ने साथियों संग मिलकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता के घर हमला बोलकर गाली-गालौज करते हुये जमकर पिटाई कर दी,चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनो ने मारपीट कर भाग रहे एक दबंग को पकड़कर पिटाई कर दी।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर क्रास एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहनलालगंज के सिसेंडी के मीनापुर गांव निवासी धर्मेंद्र शुक्ला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो भाजपा कार्यकर्ता है 23फरवरी को विधानसभा चुनाव के दिन गांव के पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा प्रत्याशी का बस्ता लगाया था,ये बात गांव में रहने वाले सपा समर्थक मिंटू यादव को नागवार गुजरी थी ओर उसने गुरूवार को जमकर गाली-गालौज कर देख लेने की धमकी दी थी,हालाकि मौके पर मौजूद लोगो के हस्ताक्षेप के बाद वो वापस चला था,जिसके बाद से नाराज मिन्टू यादव ने शुक्रवार को पु:न अपने साथियों संग लाठी डंडो से लैस होकर घर पर आ धमका ओर गाली-गालौज करने लगा, जब उसने विरोध जताया तो मिंटू ने साथियों संग मिलकर पिटाई कर दी इस दौरान बचाने आयी पत्नी से अभद्रता भी की,चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन दौड़े तो आरोपी सपा सरकार आने पर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भागने लगे तो परिजनो ने भाग रहे एक को पकड़कर पिटाई कर सिर फोड़ दिया।जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट सहित अन्य धाराओ में दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोगो पर क्रास एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

विवाहिता की तहरीर पर दहेज लोभी पति सहित छः ससुरलीजनो पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित विवाहित की तहरीर पर पति सहित छः ससुरालीजनो पर दहेज अधिनियम सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।

मोहनलालगंज के गौरा गांव निवासी अस्मिता ने शनिवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया में उसका विवाह 31 दिसंबर 2019 में निगोहां के मस्तीपुर गांव के देशराज के साथ हुआ था,उस समय पिता ने अपने सामर्थ के अनुसार दहेज

8 लाख नगदी समेत अन्य समान दिया दिया था।

,उसके बाद भी पति समेत ससुरालीजनो द्वारा एक बेटी के जन्म के बाद दहेज कम मिलने का ताना देकर 15 लाख रुपए की मांग करने लगे मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर मारने पीटने लगे कुछ दिन पूर्व विवाहिता को ससुरालीजनो ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति देशराज, दादा भुईयादीन, सास फूलमती, जेठ अर्जुन, जेठानी सरिता, दादा का दामाद शिवशंकर के विरूद्व दहेज अधिनियम सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Next Story
Share it