मतदाताओं में दिखा जोश: सेल्फी प्वाइंट पर भीड़
सुल्तानपुर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में मतदान करने का जोश देखने को मिला सुबह 7:00 बजे से ही नगर के कई मतदान केंद्रों पर लाइन लग गई थी सुबह-सुबह...


सुल्तानपुर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में मतदान करने का जोश देखने को मिला सुबह 7:00 बजे से ही नगर के कई मतदान केंद्रों पर लाइन लग गई थी सुबह-सुबह...
सुल्तानपुर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में मतदान करने का जोश देखने को मिला सुबह 7:00 बजे से ही नगर के कई मतदान केंद्रों पर लाइन लग गई थी सुबह-सुबह बहुत सारे लोग अपना मतदान करके फिर जलपान किए जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा डॉ रमाशंकर मिश्रा अजय गुप्ता एडवोकेट डॉ संजय मिश्रा डॉ कुलदीप पांडे रामजानकी ट्रस्ट के प्रबंधक दिलीप पांडे कुसुम पांडे रेखा पांडे आशा पांडे डॉ आदित्य दुबे डॉ सरोज दुबे डॉ बीके शुक्ला डॉक्टर सुभाष अनिल अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल डॉक्टर एसपी सिंह डॉक्टर रजनीश मल्होत्रा डॉक्टर ए के सिंह डॉक्टर आरके वर्मा डॉक्टर रमेश ओझा सुमन सिंह डॉ विवेक गुप्ता सहित नगर के प्रमुख लोगों ने पहले मतदान कर नगर वासियों एवं जनपद वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी करते नजर आए साथ ही साथ जगह-जगह चल सीप्वाइंट लगाए गए थे जहां पर लोगों ने सेल्फी लेकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करने का कार्य किया
इंसेट्
मतदान के लिए प्रेरक बने 86 वर्षीय राजेन्द्र लोहिया
सुलतानपुर, 27 फरवरी। कहते हैं प्रेरक जब प्रेरणादायक होता है तो उसके कार्य का प्रभाव पड़ता है। निर्वाचन के दिन 86 वर्षीय राजेन्द्र कुमार लोहिया ऐसे ही प्रेरक हैं।
आज जब उत्तर प्रदेश सामान्य विधानसभा निर्वाचन में लोग अपने घरों से खुद मतदान करने के लिए निकलने में नीरसता दिखा रहे हैं। उम्रदराज लोग मतदान देने तक ही सीमित है, ऐसे में 86 वर्ष राजेंद्र कुमार लोहिया नगर के एक बूथ पर मतदान करने के बाद लोगों को समय से मतदान करने का करने की प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं तथा लोगों के उत्साह कर के प्रेरक बने हैं। श्री लोहिया पुराने जनसंघियों में एक है, जिले के शैक्षिक संगठन बाल कल्याण समिति के मंत्री रहे हैं तथा कई शिक्षण संस्थानों में प्रबंधक आदि पदों पर सक्रिय रुप से कार्य किया। वह संघ व संगठन में सक्रिय भूमिका में रहे हैं।