कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न

  • whatsapp
  • Telegram
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न
X


रामनगर बाराबंकी। सुरक्षा के बीच विधानसभा क्षेत्र रामनगर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया।यहा करीब 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ की लम्बी लम्बी लाईने लग गयी थी।लेकिन मतदान की तेजी के चलते दोपहर बाद कटियारा दलसराय सुरवारी सिरौली कला दिवली सहित तमाम मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा छा गया।कुछ मतदान केन्द्रो पर ई वी एम मशीन और बी बी पैडो मे आई खराबी के चलते कुछ देर तक मतदान बाधित रहा। उप जिलाधिकारी केडी शर्मा क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे तहसीलदार सुरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र घूम घूम कर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।उपजिलाधिकारी के डी शर्मा के मुताविक क्षेत्र मे मतदान शान्ति पूर्वक समपन्न हो गया जिन मतदेय स्थलो पर कुछ गडबडिया मशीनो मे आई उन्हे तत्काल दूर कर लिया गया।मतदान केन्द्रो पर तैनात भारत सीमा सुरक्षा बल के जवानो व पुलिस की मुश्तैदी के चलते कही कोई अप्रिय घटना नही घट सकी।



Next Story
Share it