मतदाता सूची में नाम गायब होने के चलते वोट डालने से वंचित रह गए हजारों मतदाता
रामनगर बाराबंकी मतदाता सूची में नाम ना होने के कारण हजारों की संख्या में मतदाता मतदान करने से वंचित रह गये।अधिकांश बूथों पर यह समस्या एक बड़ा रूप लिये...


रामनगर बाराबंकी मतदाता सूची में नाम ना होने के कारण हजारों की संख्या में मतदाता मतदान करने से वंचित रह गये।अधिकांश बूथों पर यह समस्या एक बड़ा रूप लिये...
रामनगर बाराबंकी मतदाता सूची में नाम ना होने के कारण हजारों की संख्या में मतदाता मतदान करने से वंचित रह गये।अधिकांश बूथों पर यह समस्या एक बड़ा रूप लिये हुये दिखाई पड़ी।कई स्थानों पर पोलिंग एजेंटों ने स्थानीय बी एल ओ के ऊपर जान बूझकर सूची से नाम गायब करने और ना दर्ज करने का आरोप भी लगाया जो लोग शासन प्रशासन की ओर से सुबह पहर सबसे पहले मतदान करें उसके बाद फिर घर जाकर जलपान करें कराये गये प्रचार-प्रसार को सुन कर आये थे।उन्हें मतदान केंद्रों से मायूस होकर लौटना पड़ा।जागरुक जनो ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर जाच और कार्यवाही की माग की है।मालूम हो कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तमाम मतदान स्थलों पर मतदान करने आये हजारों मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम ना देख कर अथवा गलत होने के कारण बिना मतदान किये ही बैरंग वापस लौट गये।नगर पंचायत रामनगर के पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक का कहना था कि इस बार मतदाता सूची में एक बड़ी संख्या में नाम ना होने की जानकारी मिल रही है मेरे घर में ही तीन बहुओ के नाम दर्ज नहीं है।अधिवक्ता निरंकार त्रिवेदी ने बताया कि हमारे घर में भी तीन लोग मतदान करने से वंचित रह गये क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं था।पर्वतपुर के राधे श्याम अवस्थी और पूर्व प्रधान राम किशोर अवस्थी ने भी कुछ इसी तरह की बात अपने अपने मतदान स्थलों पर सामने आने जानकारी दी।
नगर पंचायत रामनगर में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता वोटर आईडी और आधार कार्ड दोनों लेकर गए थे मगर सूची में नाम न होने के कारण मायूस होकर लौट आये तेलवारी के निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह रिंकू का कहना था कि हमारे यहां कई दर्जन लोग सूची में नाम होने ना होने के चलते मतदान नहीं कर सके।रामनरेश यादव बखारे पुर का कहना था कि मेरी पत्नी सहित तीन नाम दर्ज नही थे।खैर यह तो समूचे क्षेत्र की एक मात्र बानगी भर है। मीडिया कर्मियो ने उप जिलाधिकारी के डी शर्मा को क्षेत्र की इस बडी समस्या से अवगत कराया कि मतदाताओं के नाम दर्ज न होने के चलते वापस लौटने की जानकारी मिल रही है और दिखाई भी पड़ रहा है जिनकी संख्या अधिक है तो उनका कहना था कि मेरे पास अभी दो लोगों की ही शिकायतें आई हैं अब जिन लोगों के नाम सूची में दर्ज नहीं है वह मतदान नहीं कर सकते।