राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का हुआ गठन - सरल*

  • whatsapp
  • Telegram
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का हुआ गठन - सरल*
X



*यूनिक टीचर्स इम्प्लाइज कमेटी ( यूटेक ) के सदस्यों के साथ विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों व कर्मचारिओ संगठनों ने दिनांक 27/02/2022 को नई दिल्ली के आल इंडिया फेडरेशन ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरस् के दत्त भवन में पुरानी पेंशन बहाली हेतु अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा (AIPRUF)का गठन हुआ ,साथ ही यह निर्णय किया गया कि राज्य के साथ-साथ अब सभी राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर मिलकर एनपीएस के विरुद्ध अपनी मांग को रखेंगे, एवं आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।*

*जिसमें आने वाली 28 तारीख को राष्ट्रीय स्तर पर एक हड़ताल का आयोजन किया जाएगा, एवं अप्रैल माह में सभी सांसदों को पुरानी पेंशन की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र दिए जाएंगे। उसके उपरांत 22 मई को जंतर मंतर पर एक राष्ट्रीय स्तर का धरना आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे राष्ट्र के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से लोग प्रतिभाग करेंगे और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग केंद्र सरकार से करेंगे।*

*इस कार्यक्रम के दौरान एन पी एस ई एफ आर (NPSEFR) के प्रदेश संयोजक विनोद चौधरी तथा प्रांतीय महामंत्री राकेश जी का राजस्थान में उनके संघर्ष के लिए का स्वागत किया गया। जैसा की ज्ञात होगा राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।*

*उक्त कार्यकम में उत्तर प्रदेश से प्रदीप सरल, पंजाब से जसवीर सिंह तलवाड़ा, मध्य्प्रदेश से जनक सिंह रावत, हिमाचल प्रदेश से एल डी चौहान, तेलंगाना से सम्पत कुमारा स्वामी, जम्मू एवं कश्मीर से भूपेंद्र सिंह, राजस्थान से विनोद चौधरी को राष्ट्रीय सयोंजक चयनित किया गया। जिसमें अन्य राज्यो से भी लोगो को जोड़ा जाएगा।*

*उक्त कार्यकम में निम्न लोगो के साथ- साथ डॉ. देवपाल सिंह राणा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, तीर्थ सिंह, सत्यप्रकाश, कुलदीप सिंह, अख्तर अब्बास, शाह फयाज, प्रवीण शर्मा, वीरेंद्र सिंह रावत, अनूप वालिया एवं राकेश जी इत्यादि लोग शामिल हुए।*

Next Story
Share it