बलिया से मेरा एक भाउक रिस्ता भी है - प्रधानमंत्री
बलिया। बलिया से मेरा एक भाउक रिश्ता भी है।यही से उज्ज्वला योजना की शुरूवात की थी।बताया जाता है कि बलिया के माल्देपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते...


बलिया। बलिया से मेरा एक भाउक रिश्ता भी है।यही से उज्ज्वला योजना की शुरूवात की थी।बताया जाता है कि बलिया के माल्देपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते...
बलिया। बलिया से मेरा एक भाउक रिश्ता भी है।यही से उज्ज्वला योजना की शुरूवात की थी।बताया जाता है कि बलिया के माल्देपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि बलिया से मेरा एक भाउक रिश्ता भी है। मैंने यहीं से गरीब माताओं बहनों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस सिलेंडर व कनेक्शन देने की शुरूवात की थी।
इस योजना के तहत देश में 9 करोड़ गरीब माताओं बहनों को निःशुल्क सिलेंडर और कनेक्शन दिए गए हैं। हमारी सरकार ने गरीबों का पक्का मकान हो इस सोच से उत्तर प्रदेश में 34लाख से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान दिया गया है। विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बलिया में व्यापारियों से गुंडों द्वारा उनके पैसे छीन लिया जाता था ।
बहु बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। अब योगी जी की सरकार में व्यापारियों का पैसा नहीं कोई गुंडा छीन पाता है और बहु बेटियां भी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास का पहिया जातिवाद की गलियों में नहीं रुकता है। सीधे हाइवे होकर निकल जाता है। मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त,नीरज शेखर, स्वतंत्र देव सिंह,रविशंकर सिंह सहित प्रत्याशी गण छट्ठू राम, दयाशंकर सिंह,संजय यादव, केतकी सिंह, आनंद स्वरूप शुक्ल,बब्बन राजभर, उपेंद्र तिवारी मौजूद रहे।