खुलेआम बिकता है नशीला पदार्थ
बहराइच। थाना हरदी के अंतर्गत भगवानपुर चौराहे पर खुलेआम नशीला पदार्थ की हो रही है बिक्री। आखिरकार इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है। भगवानपुर चौराहा के हर...


X
बहराइच। थाना हरदी के अंतर्गत भगवानपुर चौराहे पर खुलेआम नशीला पदार्थ की हो रही है बिक्री। आखिरकार इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है। भगवानपुर चौराहा के हर...
बहराइच। थाना हरदी के अंतर्गत भगवानपुर चौराहे पर खुलेआम नशीला पदार्थ की हो रही है बिक्री। आखिरकार इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है। भगवानपुर चौराहा के हर तीसरी पान की दुकान पर खुलेआम चरस, गांजा, चिप्पड़ आदि मादक पदार्थों का व्यापार किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन बिल्कुल मौन बैठा हुआ है।
आखिरकार किसके शह खुलेआम इन नशीले पदार्थों का धंधा फल फूल रहा है। सूत्र बतातें हैं कि भगवानपुर चौराहे के कुछ सफेदपोश इस व्यापार को संभाल रखा है जिनकी वजह से भगवानपुर चौराहे पर यह धंधा खुलेआम किया जा रहा है। और तो और साथ ही में चाट के ठेले देसी शराब की भी बिक्री किया जा रहा है। जिनकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं।
अब देखना यह है कि प्रशासन क्या एक्शन लेता है।
Next Story