दहेज हत्या का नामजद आरोपी पति गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
दहेज हत्या का नामजद आरोपी पति गिरफ्तार
X

नगराम :- नगराम के सेल्हूमऊ गांव मे बीते 24 दिसम्बर की रात विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितयों मे छत मे लगे कु़डे के सहारे लटकता पाए जाने के मामले मायके पक्ष द्वारा दर्ज कराए गये दहेज हत्या के आरोपित पति को नगराम पुलिस द्वारा घटना के दो माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है ।

नगराम के सेल्हूमऊ गांव निवासी चंद्र भूषन उर्फ भूषन धोबी के लड़के का विवाह गोशाई गंज के सठवारा गांव निवासी बंशी लाल की लड़की शिल्पी के साथ करीब पांच साल पहले हुआ था । जिसके दो साल का एक बच्चा रितेश है । बीते 24 दिसंबर गुरुवार की रात उमेश की पत्नी शिल्पी का शव दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे फांसी के फंदे के सहारे लटकता पाया गया था । सुबह जानकारी होने पर पति उमेश द्वारा नगराम पुलिस को सूचना दी गयी थी मौके पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा शव कबजे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया था । घटना के दो दिन बाद बीते 26 दिस़ंबर को मृतका शिल्पी के मायके पक्ष द्वारा पति उमेश ससुर चंद्र भूषण उर्फ भूषन व ननद नीलम एवम सास के विरूद्ध दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था । मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलाल गंज द्वारा की जा रही थी ।घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे । विवेचना के दौरान पति के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही थी गुरूवार की दोपहर आरोपी उमेश हरदोइया नहर रेगुलेटर के पास प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान की टीम मे शामिल उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह आरक्षी प्रदीप सिंह व दीपक तोमर के हत्थे चढ़ गया । जिसे पकड़ कर थाने लाया गया । इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

Next Story
Share it