मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

  • whatsapp
  • Telegram
मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन सम्पन्न
X


बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो आब्ज़र्वर एवं मतगणना चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के प्रथम रेण्डमाइज़ेशन का कार्य जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक कविता मीना, डिप्टी प्रशिक्षु पीसीएस अमन देवोल, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार, तकनीकी निदेशक, एस.ए.एच. रिजवी, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्मिकों का केडीसी में 05 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 09 कमरों में प्रथम तथा 09 मार्च 2022 को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। मतगणना कार्य के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर व मतगणना चतुर्थ श्रेणी कार्मिक लगाये गये है।

Next Story
Share it