दो सौ छत्तीस अदद टायल्स की पेटियों सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा , भेजा जेल

  • whatsapp
  • Telegram
दो सौ छत्तीस अदद टायल्स की पेटियों सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा , भेजा जेल
X


सरोजनी नगर । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने दो सौ छत्तीस पेटियो की टायल्स सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा है ।राजधानी के थाना बुद्धेश्वर के आदर्श बिहार कालोनी निवासी मनोज कुमार अग्निहोत्री पुत्र हिमांशु अग्निहोत्री एवं थाना मलिहाबाद के घुसौली निवासी प्रेम चन्द्र पुत्र सावन कुमार को पुलिस ने पकड़ा है । पकड़े गए अभियुक्त के पास से ट्रांस पोर्ट नगर स्थित साई ट्रेडिंग कंपनी के टायल्स गोदाम में लोडिंग एवम अनलोडिंग का काम करता है । इसी गोदाम में अकाउंट का काम करने वाले शिवेंद्र सिंह के साथ मिल कर टायल्स की पेटियों को चुरा कर शिवांश के घर पर स्टोर करते थे । बाद उसे सस्ते दामों पर दुकानदारों एवं ग्राहकों को बेंच देते थे ।कंपनी के मालिक टायल्स चोरी होने की शक राजेश हिरमानी को जाहिर हुई ।जब इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पर गए ।इसी बीच दोनो भागने की फिराक में थे ।तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और कड़ाई से पूछ ताछ किया ।अभियुक्त शिवांश अग्निहोत्री के निर्माणाधीन भवन में सिमरो सुरामिक की अनसाठ पेटियां, कोनोर ग्रांटितो की एक सौ सत्ताइस पेटियां ,मिरूर पोलिस ग्राफिका की पांच पॉकेट ,सहित तरह की दो सौ छत्तीस पेटियां बरामद की गई ।इन अभियुक्तों के पास से मॉल बरामद होने पर उनके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्य वाई की जा रही है ।

Next Story
Share it