जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार ने की बैठक
फर्रुखाबाद। जिला सहकारी बैंक पिछले 12 वर्षों से लगातार फायदे में चल रहा है इस वर्ष बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में 123 करोड रुपए छोटे किसानों को फसली ऋण...


फर्रुखाबाद। जिला सहकारी बैंक पिछले 12 वर्षों से लगातार फायदे में चल रहा है इस वर्ष बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में 123 करोड रुपए छोटे किसानों को फसली ऋण...
फर्रुखाबाद। जिला सहकारी बैंक पिछले 12 वर्षों से लगातार फायदे में चल रहा है इस वर्ष बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में 123 करोड रुपए छोटे किसानों को फसली ऋण के रूप में बांटें हैं ,जो कि किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक से सबसे ज्यादा है।
यह बात जिला सहकारी बैंक के बोर्ड और नाबार्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में बैंक के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी।
फतेहगढ़ स्थित जिला सहकारी बैंक के फतेहगढ़ स्थित मुख्यालय पर नाबार्ड के अधिकारियों ने 2 वर्ष बाद संविधिक निरीक्षण भी किया जिसमें उन्होंने बैंक का एनपीए घटाने पर जोर दिया।
इसके बाद आयोजित बोर्ड बैठक में नाबार्ड के अधिकारियों को बताया गया कि बैंक का एनपीए ₹29करोड था, अब धीरे-धीरे घटकर एक करोड़ 6 लाख रह गया है बैंक ने 27 करोड रुपए का लाभ अर्जित किया है , सहकारी बैंक पिछले 12 वर्षों से लगातार फायदे में चल रहा है बैंक ने 29 करोड़ से एनपीए घटाकर अब मात्र ₹2करोड रह गया है वर्तमान वित्त वर्ष के समापन में अभी 27 दिन शेष हैं अब तक बैंक ने 123 करोड रुपए का फसली ऋण किसानों को दिया है जिला सहकारी बैंक में छोटे और गरीब किसानों की सबसे ज्यादा संख्या है।
नाबार्ड लखनऊ के रीजनल ऑफिस से आए ए जी एम, एम एस राणा मैनेजर तन्मय दत्ता ने कहा कि बैंक का एनपीए मौजूदा समय में 8:15 प्रतिशत है इसको धीरे-धीरे कम करके 5% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार उपाध्यक्ष भूदेव राजपूत नंदकिशोर मिश्रा, अमर सिंह कुशवाह अजय वर्मा, जिला सहकारी बैंक के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी एमके सिंह मौजूद रहे।
बताते चलें की जिला सहकारी बैंक की फर्रुखाबाद एवं कन्नौज मिलाकर 19 शाखाएं हैं जिसमें से 10 फर्रुखाबाद में तथा नौ कन्नौज जिले में स्थित है फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ फर्रुखाबाद नगर शाखा कमालगंज तथा कायमगंज कन्नौज की छिबरामऊ कन्नौज सौरिख गुरसहायगंज तिर्वा इंदरगढ़ में ग्राहकों के लिए लाकर भी उपलब्ध है इनमें बैंक के खातेदार अपना सोना चांदी रख सकते हैं