पुस्तैनी मकान बटवारे को लेकर दो सगे भाइयों मे मारपीट, एक दूसरे के विरूद्ध दर्ज कराया मुकदमा
नगराम :- नगराम के करोरा गांव मे पुस्तैनी घर के कमरे के बटवारे को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच हुई कहासुनी के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गयी मारपीट...


नगराम :- नगराम के करोरा गांव मे पुस्तैनी घर के कमरे के बटवारे को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच हुई कहासुनी के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गयी मारपीट...
नगराम :- नगराम के करोरा गांव मे पुस्तैनी घर के कमरे के बटवारे को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच हुई कहासुनी के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गयी मारपीट के दौरान चले लात घूसों व लाठी डंडों मे तीन महिलाओं समेत चार लोग चोटिल हो गये । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसर दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है । नगराम के करोरा गांव निवासी शंभू दयाल व महेश तिवारी सगे भाई हैं ।
शंभू दयाल सिंचाई विभाग में नौकरी से रिटायर होकर लखनऊ के पारा स्थित नया मकान बनाकर परिवार समेत रह रहे हैं इनका पुराना मकान करोरा गांव में बना हुआ है पुराने मकान के एक कमरे में इनकी मां राम दुलारी रह रही हैं मां रामदुलारी की सेवा सत्कार महेश द्वारा की जाती है मां के कमरे को लेकर अक्सर दोनों भाइयों में विवाद बना रहता है महेेेश के अनुुसार सोमवार के दिन वह अपनी बीमार मां को लेकर समेसी बाजार दवा कराने गये हुए थे, इस बीच शंभू दयाल अपनी पत्नी बच्चों के साथ करोरा पहुंचे जहां पर मां के कमरे में रखा सामान इधर-उधर कर उस पर कब्जा जमाने का प्रयास करने लगे इस बात का विरोध करने पर उनकी लड़की रुबी व स्नेहलता की पिटाई कर दिया ।
वहीं दूसरे पक्ष की बीना का आरोप है की बंटवारे में जो कमरा मिला हुआ था उस पर उसकी सास रामदुलारी ने कब्जा कर अपना अधिकार जमा लिया है इस बाबत कई बार समझौता होने के बावजूद महेश इस कमरे को भी अपनाना चाहते हैं सोमवार के दिन जब वह करोरा अपने पुश्तैनी घर पहुंची तो वहां अपने कमरे में रखा सामान हटाने लगी थी इस बीच मारपीट हो गई जिसमे उपरोक्त लोगोों कमरे मे घुसकर मारा व जान से मारने की धमकी दी मारपीट के दौरान उसके पति शंभू दयाल व उसे चोटें आई। इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया की एक पक्ष की बीना के द्वारा दी गई तहरीर पर महेश प्रसाद व महेश की पत्नी शशी लड़के अनिरुद्ध कुमार व महेश की लड़की रूबी के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने के बाबत नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के महेश द्वारा अपने सगे भाई शंभू दयाल व उनकी पत्नी बीना देवी दूसरे सगे भाई त्रिभवन के लड़के आनंद व त्रिभुवन की पत्नी सोनेश्वरी के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।