'सेवा धर्म है और सेवा से जुड़े लोग धार्मिक' - डॉ.सुधाकर सिंह
- राणा प्रताप पीजी कालेज की एन एस एस संगोष्ठीसुलतानपुर । ' सेवा धर्म है और सेवा कार्य से जुड़े लोग धार्मिक हैं । प्रकृति हम सबका आधार है इसका संरक्षण...


- राणा प्रताप पीजी कालेज की एन एस एस संगोष्ठीसुलतानपुर । ' सेवा धर्म है और सेवा कार्य से जुड़े लोग धार्मिक हैं । प्रकृति हम सबका आधार है इसका संरक्षण...
- राणा प्रताप पीजी कालेज की एन एस एस संगोष्ठी
सुलतानपुर । ' सेवा धर्म है और सेवा कार्य से जुड़े लोग धार्मिक हैं । प्रकृति हम सबका आधार है इसका संरक्षण हमारा दायित्व है ।' यह बातें वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ.सुधाकर सिंह ने कहीं ।
वे संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया में चल रहे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे ।
उन्होंने गायत्री मंत्र की व्याख्या करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा का उद्देश्य और सार्थकता के बारे में जानकारी दी ।
संगोष्ठी में पूर्व प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह , प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.शैलेन्द्र प्रताप सिंह , डॉ.नीतू सिंह व डॉ.शिवभोले मिश्र ने भी अपने विचार रखे ।
संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ.हीरालाल यादव व आभार ज्ञापन डॉ.प्रभात श्रीवास्तव ने किया ।