निःशुल्क विधिक सेवा साक्षरता शिविर/कैम्प का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के तत्वाधान में निःशुल्क विधिक सेवा साक्षरता शिविर/कैम्प का आयोजन महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका...


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के तत्वाधान में निःशुल्क विधिक सेवा साक्षरता शिविर/कैम्प का आयोजन महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका...
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के तत्वाधान में निःशुल्क विधिक सेवा साक्षरता शिविर/कैम्प का आयोजन महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, भिनगा, श्रावस्ती में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मृत्युंजय श्रीवास्तव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मृत्युंजय श्रीवास्तव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती ने बताया कि एक नारी को शिक्षित करने का अर्थ एक परिवार को शिक्षित करना है। वर्तमान युग को वैचारिकता का युग कहा जा सकता है। अगर स्त्री या माता अथवा गृहिणी के संस्कार शिक्षा-दीक्षा आदि उत्तम नहीं होगी तो वह समाज और राष्ट्र को श्रेष्ठ सदस्य कैसे दे सकती है। समाज के लिए स्त्री का स्वस्थ, खुशहाल, शिक्षित, समझदार, व्यवहार कुशल, बुद्धिमान होना जरूरी है और वह शिक्षा से ही सम्भव है। महिलाआ के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा वास्तव में सबसे महत्वपूर्ण संघटक और हस्तक्षेप है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती का उददेश्य है कि किस प्रकार शिक्षा महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायक है या शिक्षा का क्या महत्व है। उक्त कार्यक्रम में श्री अशोक शर्मा एड0 ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही महिलाओं का सशक्तिकरण सम्भव है। इसलिए प्रस्त्ुत अध्ययन में यह समझने का प्रयास किया गया कि ये कौन-कौन सी बाधाएं हैं जिनके कारण महिलाएं शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने बताया कि लैंगिक भेदभाव, पारिवारिक परम्पराएं, परदाप्रथा, बाल, निर्धनता आदि महिला शिक्षा में बाधाएं हैं। तेजी से बदलती हुई विश्व की वास्तविकताओं को समझने के लिए आवश्यक विष्लेशणात्मक कौशल प्राप्त होगा जो उन्हें अपमान पूर्ण और मानवीय स्थितियों का विरोध करने का विश्वास और ताकत प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार शर्मा ने किया। उक्त कार्यक्रम में भावना तेवतिया प्रधानाध्यापक, एकता यादव प्रवक्ता, सुनीता यादव प्रवक्ता, शिल्पा चौधरी प्रवक्ता, कल्पना देवी, आदि शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।