कोयला की भट्ठी उगल रही है जहरीला धुआं, जिससे राहगीर व चौराहे के दुकानदार परेशान

  • whatsapp
  • Telegram
कोयला की भट्ठी उगल रही है जहरीला धुआं, जिससे राहगीर व चौराहे के दुकानदार परेशान
X


होटल पर दिन में कई बार सुलगाई जा रही है कोयली की भट्ठी

रुपईडीहा/बहराइच। सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे में सेन्ट्रल बैंक मुख्य चौराहे पर स्थित एक होटल पर प्रतिदिन कोयले की भट्ठी सुलगाई जा रही है। जिससे निकलने वाले जहरीले धुआं से आने जाने वाले राहगीर व आसपास के दुकानदार अजिज आ चुके हैं। भठ्ठी से निकलने वाले जहरीले धुआं की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से किया गया परन्तु आज तक इस गम्भीर समस्या की जांच करने कोई अधिकारी नहीं आया।

रुपईडीहा से नेपालगंज जाने वाली मुख्य मार्ग पर सेन्ट्रल बैंक चौराहे पर स्थित चंदिका प्रसाद के नाम से होटल मशहूर है। इस चाय के होटल पर प्रतिदिन कई बार कोयले की भट्ठी‌ सुलगाई जाती है। जिससे उठने वाले जहरीले धुआं से चौराहे पर काफी देर तक मचड़ाया करता है। जिससे आसपास के दुकानदारों के आंखों पर सीधा अटैक करता है। साथ ही इस धुआं से दुकानदारों का सामान भी खराब हो रहा है। इतना ही नहीं नेपाल से आने वाले नेपाली यात्री व उपभोक्ता भी इस धुआं से परेशान हो चुके हैं। बताया जाता है कि इस रुपईडीहा कस्बे में अन्य होटलों पर गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि इस चंदिका होटल पर कोयले की भट्ठी सुलगाई जा रही है। इस संबंध में आसपास के दुकानदार कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। परन्तु इस गम्भीर समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।

Next Story
Share it